आज ट्रेन से सफर करना है तो जरूर पढ़ लीजिये यह खबर

कटघर में यार्ड रिमॉडलिंग और रोजा व सीतापुर के बीच मेगा ब्लाक के कारण रेल संचालन व्यवस्था चरमराई रहेगी। करीब 38 ट्रेनों का संचालन दो दिन प्रभावित रहेगा।

By RashidEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 01:50 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 06:04 AM (IST)
आज ट्रेन से सफर करना है तो जरूर पढ़ लीजिये यह खबर
आज ट्रेन से सफर करना है तो जरूर पढ़ लीजिये यह खबर

मुरादाबाद, जेएनएन। शनिवार और रविवार को ट्रेन में सफर करने का विचार छोड़ दें, क्योकि कटघर यार्ड रिमॉडलिंग के अलावा मेगा ब्लाक होने जा रहा है। यार्ड रिमॉडिंग के कारण आज से 38 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। शुक्रवार को कटघर और धमौरा यार्ड का प्री रिमॉडलिंग किया जाएगा। दोनों स्टेशनों पर अभी मैनुअल सिस्टम से ट्रेनों का संचालन होता है। कम्प्यूटर सिस्टम से ट्रेनों का संचालन करने के लिए रिमॉडलिंग की जाएगी। इसके लिए शनिवार से काम शुरू हो जाएगा, जिससे ट्रेन संचालन बाधित होगा।

यह ट्रेने रहेंगी निरस्त

जिम कार्बेट एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, फैजाबाद एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी, जननायक एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस व लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस।

दो दिन निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें 

मुरादाबाद पीपलसाना के बीच 15 व 16 दिसंबर को 55305 व 55306 रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर, 55321 व 55322 मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर, 55307 व 55308 रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर, 55309 व 55310 मुरादाबाद रामनगर पैसेंजर, 55311 व 55312 मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर, 55303 व 55304 काशीपुर-मुरादाबाद पैसेंजर, 55301 व 55302 काठगोदाम मुरादाबाद पैसेंजर।

सीतापुर व रोजा के बीच मेगा ब्लाक

सीतापुर रोजा मार्ग पर रेल लाइन की मरम्मत करने के लिए शनिवार को पांच घंटे का मेगा ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसलिए आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस लखनऊ होकर, जम्मूतवी बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ होकर, सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस लखनऊ होकर चलाया जाएगा। 

चार घंटे देरी से चलेंगी यह ट्रेनें 

जम्मूतवी गुवाहटी एक्सप्रेस, जम्मूतवी कोलकता एक्सप्रेस, लालगढ़-गुवाहटी अवध असम एक्सप्रेस, अमृतसर व सहरसा एक्सप्रेस, बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस। इसके अलावा नागलडैम कोलकता एक्सप्रेस व नई दिल्ली वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को रास्ते में रोका जाएगा।

यह ट्रेनें भी होंगी प्रभावित

दिल्ली मुरादाबाद दिल्ली पैसेंजर व

अंबाला में निर्माण कार्य के कारण रविवार को अप व डाउन चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा

जनसेवा एक्सप्रेस पानीपत हापुड़ होकर, जनसाधारण एक्सप्रेस पानीपत हापुड़ होकर चलाई जाएगी। इसी तरह चंडीगढ़ लखनऊ इंटरसिटी मुरादाबाद लखनऊ के बीच ही चलेगी।

chat bot
आपका साथी