देर रात आप घर के बाहर अकेली हैं तो घबराइए मत, डायल 112 और घर तक पहुंचाएगी पुलिस Moradabad news

एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि महिला सिपाहियों की तैनाती हो गई है। एक-दो दिन में यह व्यवस्था पूरे जिले में शुरू हो जाएगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 01:45 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 01:45 PM (IST)
देर रात आप घर के बाहर अकेली हैं तो घबराइए मत, डायल 112 और घर तक पहुंचाएगी पुलिस Moradabad news
देर रात आप घर के बाहर अकेली हैं तो घबराइए मत, डायल 112 और घर तक पहुंचाएगी पुलिस Moradabad news

मुरादाबाद, जेएनएन। हैदराबाद और उन्नाव की घटना के बाद यूपी पुलिस ने रात में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैैं। जिले के नौ पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पर 18 महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सात महिला सिपाहियों को रिजर्व में रखा गया है। रात को यदि कोई महिला 112 नंबर पर फोन करके घर पहुंचाने के लिए मदद मांगती है तो पीआरवी तुरंत पहुंचेगी। 

जिले में है 80 पीआरवी

डीजीपी ओपी सिंह के आदेश पर मुरादाबाद में अमल शुरू हो गया है। जिले में 80 पीआरवी हैं। इनमें से दस फीसद पर महिला पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए थे। इसमें आठ के बजाय नौ पीआरवी पर दो महिला सिपाही तैनात रहेंगी। चालक और दो पुलिस कर्मी भी पीआरवी में रहेंगे। ये टीम पीआरवी पर महिलाओं से संबंधित शिकायतों का मौके पर जाकर निराकरण करेंगी। आवश्यकता पडऩे पर महिला पीआरवी टीम दूसरे पीआरवी की मदद भी करेगी। 

दो थानों पर रहेगी एक पीआरवी

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मझोला और पाकबड़ा, सिविल लाइंस और नागफनी, कोतवाली और मुगलपुरा, कटघर और गलशहीद, कांठ और छजलैट, ठाकुरद्वारा और डिलारी, बिलारी और कुंदरकी, मैनाठेर और हजरतनगर गढ़ी में एक-एक पीआरवी और भोजपुर, भगतपुर एवं मूंढापांडे में एक पीआरवी रहेगी। इन पीआरवी पर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक महिला सिपाहियों की ड्यूटी रहेगी। 

chat bot
आपका साथी