तबीयत हुई खराब तो चालक, परिचालक करेंगे उपचार

यूपी रोडवेज की बसों में सफर के दौरान यात्री के बीमार होने पर चालक एवं परिचालक इलाज करेंगे। दुर्घटना होने पर यात्रियों को सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार देने का काम भी करेंगे। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:09 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:51 PM (IST)
तबीयत हुई खराब तो चालक, परिचालक करेंगे उपचार
यूपी रोडवेज की बसों में सफर के दौरान यात्री के बीमार होने पर चालक एवं परिचालक इलाज करेंगे

मुरादाबाद,जासं : यूपी रोडवेज की बसों में सफर के दौरान यात्री के बीमार होने पर चालक एवं परिचालक इलाज करेंगे। दुर्घटना होने पर यात्रियों को सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार देने का काम भी करेंगे। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। रोडवेज प्रबंधन यात्रियों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए सभी बसों में साउंड सिस्टम लगा रहा है। इसके साथ ही बीमार होने की स्थिति में यात्रियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दुर्घटना होने पर यात्रियों को बाहर सुरक्षित कैसे निकाला जाए, इसके लिए चालकों व परिचालकों विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। रोडवेज के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजकर कहा कि फ‌र्स्ट एड बॉक्स में आपात चिकित्सा की दवाइयां बढाई जाएं। सभी परिचालक व चालकों को उपचार के लिए विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाए। वर्तमान में फ‌र्स्ट एड बाक्स में बाक्स में डेटॉल, चिपकाने वाला टेप, कॉटन, कैंची, एंटीसेप्टिक क्रीम, थर्मामीटर व दर्द की दवा होती है। अब बॉक्स में बुखार, उल्टी, पेट दर्द, एंटी एलर्जी की दवा भी रखी जाएगी। मुरादाबाद मंडल में आठ बस डिपो हैं। इन दिनों से प्रतिदिन 699 बसों का संचालन किया जा रहा है। एक दिन में औसत 1.25 लाख यात्री सफर करते हैं। इनको चलाने के लिए तीन हजार चालक व परिचालक तैनात है। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि मुख्यालय के आदेश के बाद चालक व परिचालकों को इलाज एवं दुर्घटना में बचाव के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। बसों में आपात कालीन दवाइया की संख्या बढ़ायी जाएगी। अक्टूबर में प्रशिक्षण दिलाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी