ICSE Board exam Results 2020 : इंटर में चमकीं पूर्णिमा तो हाईस्कूल में वरा बनीं जिला टॉपर

ICSE Board exam Result काफी समय से चल रहा परीक्षा परिणाम का इंतजार शुक्रवार को खत्‍म हो गया। बेहतर परिणाम आने पर छात्र और छात्राओं ने जश्‍न मनाया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:11 PM (IST)
ICSE Board exam Results 2020 :  इंटर में चमकीं पूर्णिमा तो हाईस्कूल में वरा बनीं जिला टॉपर
ICSE Board exam Results 2020 : इंटर में चमकीं पूर्णिमा तो हाईस्कूल में वरा बनीं जिला टॉपर

मुरादाबाद। आइसीएसइ का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर बाद घोषित हो गया। बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। मंडल के रामपुर, अमरोहा, सम्भल और रामपुर में परीक्षा परिणाम देखने के लिए सुबह से ही विद्यार्थियों में उत्सुकता बनी रही। 

सीआइएसई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। हालांकि, छात्रों को रिजल्ट के लिए दोपहर तक का इंतजार करना पड़ा। तीन जैसे ही बजा छात्र मोबाइल व लैपटॉप के आगे अपनी-अपनी मेहनत का फल देखने लगे, लेकिन धीमे सर्वर ने बच्चों को परेशान किया। शाम पांच बजे तक रिजल्ट सामने आया, जिसके बाद कुछ बच्चे स्कूल भी पहुंचे। हालांकि, कोरोना के कारण कम ही बच्चे आए।

आइसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट में स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज की पूर्णिमा रघुवंशी ने 98.75 फीसद अंक पाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर अर्पित वत्स 98.25 फीसद व तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से अभिषेक कुमार ग्वाल और कीर्ति चौहान 97.25 अंकों के साथ रहे। जिले के इंटर के तीनों टॉपर स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज से ही रहे। चौथा स्थान विल्सोनिया कॉलेज के अब्दुल्ला का रहा, उन्होंने 97 फीसद अंक हासिल किए, वहीं पांचवे स्थान पर स्प्रिंगफील्ड्स के ही अरिहंत जैन 96.75 अंकों के साथ रहे। इसके अलावा हाईस्कूल में विल्सोनिया कॉलेज की वरा इकरम 98 फीसद अंकों के साथ जिले में पहले स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर इसी कॉलेज की कोनन अदा 96.20 फीसद अंक लेकर रहीं। जिले में तीसरा स्थान टाइनी टॉट््स कॉलेज की जैनब परवीन का रहा, उन्होंने 96 फीसद अंक हासिल किए। वहीं चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज की अनन्या गौड़ व सृष्टि पराशर 95.50 अंकों के साथ रहीं। पांचवा स्थान इसी कॉलेज की प्रांजली गुप्ता ने 95.40 अंकों के साथ हासिल किया।

अंग्रेजी को छोड़ सबमें बरसे अंक

जिले के परीक्षा परिणामों को गौर से देखा जाए तो टॉपर्स छात्र-छात्राओं की मार्कशीट में अंक बहुत बरसे हैं। अंग्रेजी को छोड़ दिया जाए तो अन्य विषयों में सौ में सौ फीसद अंक भी बच्चों के आए हैं। ङ्क्षहदी, गणित, सोशल साइंस, हिस्ट्री, जियोग्राफी में जमकर नंबर मिले हैं।

इंटर मुरादाबाद

1- पूर्णिमा रघुवंशी    98.75    स्प्रिंगफील्ड्स कालेज  साइंस

2- अर्पित वत्स       98.25  साइंंस स्प्रिंगफील्ड्स कालेज

3- अभिषेक कुमार ग्वाल 97.25  साइंस स्प्रिंगफील्ड्स कालेज

3- कीर्ति चौहान     97.25 स्प्रिंगफील्ड्स कालेज

टॉपटेन हाईस्कूल 

1 - वरा इकरम - 98, विल्सोनिया कॉलेज, कॉमर्स 

2 - कोनन अदा - 96.20, विल्सोनिया कॉलेज, साइंस 

3 - जैनब परवीन - 96, टाइनी टॉट््स कॉलेज, कॉमर्स  

4 - अनन्या गौड़- 95.50, स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज, साइंस 

4- सृष्टि पाराशर- 95.50, स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज, साइंस 

5- प्रांजली गुप्ता-95.41, स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज, साइंस

6- विश्वप्रिया मिश्रा -95, टाइनी टॉट््स कॉलेज, साइंस 

7- खुशी वर्मा-94, स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज, साइंस 

8- आशीष कुमार सैनी - 93.9, स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज, साइंस

9- इंद्रजीत ङ्क्षसह - 92, सेंट पॉल कॉलेज, साइंस 

10 - अंशिका शर्मा, 91.40, स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज, कॉमर्स 

सम्‍भल हाईस्‍कूल 

1.तरू उपाध्याय, 97.6

2. चिराग वार्ष्णेय, 96.4

3. प्रज्ञा गुप्ता, 96.2

4. अर्पणा सिंह, 96.2

सम्‍भल इंटर

1.नंदिता यादव, 94.75

2. मेधा गुप्ता, 94

3. निष्ठा राना, 93.75इंटर

chat bot
आपका साथी