I V Fluid News : मुरादाबाद में खत्म हुआ आइवी फ्लूड, पैसे लेकर मैन्युफैक्चर नहीं कर रहे सप्लाई, जानिए वजह

I V Fluid News जिले में आइवी फ्लूड की बहुत किल्लत हो रही है। जिले के आठ होलसेलर्स में सिर्फ एक ही सर्जिकल स्टोर पर आइवी फ्लूड मौजूद है। उसमें भी वो मनमानी के साथ बेच रहे हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:50 PM (IST)
I V Fluid News : मुरादाबाद में खत्म हुआ आइवी फ्लूड, पैसे लेकर मैन्युफैक्चर नहीं कर रहे सप्लाई, जानिए वजह
I V Fluid News : मुरादाबाद में खत्म हुआ आइवी फ्लूड, पैसे लेकर मैन्युफैक्चर नहीं कर रहे सप्लाई, जानिए वजह

मुरादाबाद, जेएनएन। I V Fluid News : जिले में आइवी फ्लूड की बहुत किल्लत हो रही है। जिले के आठ होलसेलर्स में सिर्फ एक ही सर्जिकल स्टोर पर आइवी फ्लूड मौजूद है। उसमें भी वो मनमानी के साथ बेच रहे हैं। पर पेटी के हिसाब से अधिक पैसा ग्राहक से लिया जा रहा है। वहीं बायोसिनर्जी लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड और लोधीपुर स्थित सेठी से प्रतिदिन दर्जनों दुकानदार फ्लूड की आस में वापस हो रहे हैं।

बिजनौर सहसपुर से आए फ्रेंड्स मेडिकल स्टोर संचालक मुहम्मद नदीम, धामपुर के कपिल कुमार कई दिन से चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के औषधि निरीक्षक से भी बात की लेकिन, कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। बाजार गंज के कई दुकानदारों ने भी पैसा जमा कराया है लेकिन, उन्हें भी आइवी फ्लूड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिले में आठ सर्जिकल में से सिर्फ एक सर्जिकल स्टोर पर ही आइवी फ्लूड मौजूद है।

आइवी फ्लूड के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है। होलसेल दुकानदारों से भी बात हुई है। डंप करने के लिए किसी भी दुकानदार को नहीं देने देंगे। जरूरत के मुताबिक सभी को सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। मुकेश जैन, औषधि निरीक्षक 

chat bot
आपका साथी