करवाचौथ की कथा सुनकर रो पड़े पति और पत्नी, दो महीने बाद फिर से हो गए एक Moradabad News

दो महीने से अलग रह रहे दंपती समझौते के लिए पहुंचे नारी उत्थान केंद्र। पत्नी ने रखा था व्रत करवाचौथ की कथा सुनकर पिघल गया गुस्सा साथ हुए विदा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:34 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:12 AM (IST)
करवाचौथ की कथा सुनकर रो पड़े पति और पत्नी, दो महीने बाद फिर से हो गए एक Moradabad News
करवाचौथ की कथा सुनकर रो पड़े पति और पत्नी, दो महीने बाद फिर से हो गए एक Moradabad News

मुरादाबाद (मोहसिन पाशा)। पति और पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनूठा रिश्ता है। दो अनजान एक दूसरे शादी के बंधन में बंधते हैं और जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाते हैं। कुछ मनमुटाव, तकरार और मनुहार के बीच जीवन की गाड़ी दौड़ती है। जो लोग इसे समझ जाते हैं वे आगे बढ़ते हैं और जिनके बीच अहम की दीवार खड़ी हो जाती है, वे अलग हो जाते हैं, पर कहीं न कही मन में कसक बाकी रह जाती है। अगर कोई अहम की दीवार को तोडऩे वाला मिल जाए तो पति-पत्नी को नजदीक आने में देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ हुआ नारी उत्थान केंद्र में जब एक दूसरे से अलग रहने का फैसला कर चुके युवक-युवती समझौते के लिए पहुंचे। दिन भी खास रहा करवाचौथ का। उनके मिलने का कारण बनी काउंसलर द्वारा सुनाई गई करवाचौथ की कथा। जिसे सुनकर दोनों के दिल में भरा गुस्सा आंखों के सहारे बह गया और एक दूसरे को गले लगाकर साथ रहने का फैसला कर लिया। 

यह है पूरा मामला

थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी युवक की शादी क्षेत्र के ही गांव निवासी युवती से हुई थी। युवक के माता-पिता नहीं होने के कारण घर दोनों ही रह रहे थे। पहले तो प्यार से रहे और दोनों के बीच तकरार होने लगी और छोटी-छोटीबात पर झगड़े भी। घर में कोई बड़ा नहीं होने के कारण उन्हें समझाने वाला नहीं था। प्यार तो एक दूसरे से बहुत करते थे, लेकिन आए दिन के झगड़े के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया और दो महीने पहले युवती अपने मायके चली गई। 

पति पर था उत्पीडऩ का आरोप

नारी उत्थान केंद्र प्रभारी संध्या रावत ने बताया पति पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की। मामला नारी उत्थान केंद्र में काउंसिलिंग के लिए पहुंचा। गुरुवार को दोनों काउंसिलिंग के लिए बुलाए गए। नारी उत्थान केंद्र प्रभारी ने काउंसिलिंग की शुरुआत करवाचौथ  का जिक्र करके की। उन्होंने महिला से पूछा कि तुमने व्रत रखा या नहीं। महिला ने हां में जवाब दिया। काउंसलर ने पूछा कि अब जब अलग हो जाओगे तो व्रत किसका चेहरा देखकर खोलोगी, तो वह जवाब नहीं दे पाई। बाद में नारी उत्थान केंद्र प्रभारी संध्या रावत ने उसे करवाचौथ की कथा के साथ ही पति-पत्नी के बीच संबंधों की गहराई के बारे में विस्तार से बताया। काउंसिलिंग के बाद दोनों ने वादा किया कि वे एक दूसरे के साथ रहेंगे। कभी झगड़ा नहीं करेंगे और किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे। बाद दोनों ने लिखित में समझौता किया। करवाचौथ पर दोनों को सौगात मिल गई। 

chat bot
आपका साथी