आवास प्लस से 4895 गरीबों को मिलेगा घर

पांच हजार बेघर गरीबों को लोस चुनाव से पूर्व मि?ल सकता है अपना घर।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 12:12 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:12 PM (IST)
आवास प्लस से 4895 गरीबों को मिलेगा घर
आवास प्लस से 4895 गरीबों को मिलेगा घर

मुरादाबाद (योगेंद्र योगी)। सरकार प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास प्लस सॉफ्टवेयर के जरिए पात्रों का चयन करके लोकसभा चुनाव से पहले जनपद के 4895 बेघर गरीबों को घर देने जा रही है। इससे सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 के आंकड़े भी बदल जाएंगे। पंजीकरण कार्य पूरा होते ही आवास प्लस के आंकड़ों को जनगणना-2011 की सूची में शामिल कर लिया जाएगा। जनगणना के आंकड़े ही बदल जाएंगे। गरीबों की नई सूची भी तैयार होगी। जातिगत जनगणना-2011 में शामिल होंगे आंकड़े

सरकार ऐसे बेघर गरीबों का सर्वेक्षण करा रही जिनके जनगणना-2011 की सूची में नाम शामिल न होने की वजह से उन्हें घर नहीं मिल पाया है। जनगणना-2011 की सूची के अनुसार 508 गरीब ऐसे थे जिनके पास घर नहीं थे, लिहाजा इन सभी लाभार्थियों की पात्रता की जांच की गई तो केवल 230 गरीब ही ऐसे पाए गए जिनके पास घर नहीं था। पात्र लाभार्थियों में से 221 को वित्तीय वर्ष 2016-17 में तथा अवशेष 9 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए आवास मुहैया कराया गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में जनगणना-2011 की सूची में पात्र लाभार्थियों के न होने की वजह से शासन स्तर से कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया, जबकि जनपद में बड़ी संख्या में गरीब हैं जो बेघर हैं। केंद्र सरकार ने ऐसे बेघर गरीबों को आवास योजना से आच्छादित करने को उनका सर्वेक्षण कराया गया है। लोस चुनाव से पूर्व मिल सकता है अपना घर

अभी तक 4895 बेघर गरीब जनपद में मिल चुके हैं जिनका पूरा विवरण भारत सरकार के आवास प्लस सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जा रहा है। अब तक 4895 के सापेक्ष 4378 गरीबों का डॉटा अपलोड किया जा चुका है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से गरीबों को आवास मिल जाएंगे। इसके बाद यह डॉटा सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना-2011 के आंकड़ों में जोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा भी प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता की सभी शर्तें पूरी करने वाले लोग संबंधित विकास खंड में 30 नवंबर से तक आवेदन कर सकते हैं। सभी को दे दिया जाएगा आवास

गरीबों का डॉटा भारत सरकार के आवास प्लस सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पूर्व इन सभी बेघर गरीबों का डाटा जनसंख्या-2011 के आंकड़ों में शामिल करके सभी को आवास दे दिया जाएगा।

दिनेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, अमरोहा।

chat bot
आपका साथी