आयुष्मान योजना में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:30 AM (IST)
आयुष्मान योजना में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित
आयुष्मान योजना में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित

मुरादाबाद, जेएनएन : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ। योजना की वर्षगांठ पर प्रत्येक वर्ष योजना से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को तीर्थंकर महावीर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सभागार में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि एमएलसी डा. जयपाल सिंह 'व्यस्त' रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमसी गर्ग, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. पीतांबर सिंह, डीआइएसएम रचित गुप्ता, डीजीएम सुगंधा रस्तोगी, आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध समस्त चिकित्सालय, इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी से आशीष मिश्रा, सीएससी मैनेजर मोहित राजपूत, हिमांशु विश्नोई एवं यूटीआइ आइटीएसएन के साथ परिचर्चा आयोजित की गई। डा. जयपाल सिंह व्यस्त दस लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

योजना के अंतर्गत अधिकतम उपलब्धि वाले सूचीबद्ध चिकित्सालयों को डा. विशेष गुप्ता प्रशस्ति प्रदान किए गए। जिसमें सर्वाधिक लाभार्थियों का उपचार करने में कासमास हास्पिटल, तीर्थंकर महावीर हास्पिटल, सिद्ध हास्पिटल, एपेक्स हास्पिटल, सीएल गुप्ता को सम्मानित किया गया। सबसे अच्छा क्योस्क के लिए साईं हास्पिटल को सम्मानित किया गया। सबसे कम शिकायत आने पर कोठीवाल हास्पिटल को सम्मानित किया गया। प्रत्येक ब्लाक के आयुष्मान योजना में अच्छा कार्य करने वाले बीपीएम, बीसीपीएम, एचइओ को सम्मानित किया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. पीताम्बर सिंह ने बताया कि लाभार्थियों को बुलाकर उनका फीडबैक लिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमसी गर्ग, नोडल अधिकारी डा. प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, डा. विपिन जैन, डा. गौरव, डा. अंकुर गोयल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी