कोरोना से बचाव के ल‍िए मुरादाबाद में श‍िव‍िर लगाकर बांटी गईं होम्योपैथ‍िक दवाएं

कोरोना महामारी बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य संगठनों ने भी लोगों की सेवा शुरू कर दी है। आर्गेनम होम्योपैथिक सर्वहार सोसायटी के पदाधिकारियों ने आंकाक्षा विद्यापीठ मिलन विहार में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसका लोग लाभ उठा रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:36 AM (IST)
कोरोना से बचाव के ल‍िए मुरादाबाद में श‍िव‍िर लगाकर बांटी गईं होम्योपैथ‍िक दवाएं
कालेज में बांटी कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथ दवा।

मुरादाबाद। कोरोना महामारी बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य संगठनों ने भी लोगों की सेवा शुरू कर दी है। आर्गेनम होम्योपैथिक सर्वहार सोसायटी के पदाधिकारियों ने आंकाक्षा विद्यापीठ मिलन विहार में स्वास्थ्य शिविर लगाया।

संस्था अध्यक्ष डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को दवा उपलब्ध कराई जा सके। शिविर का लाभ लोग उठा रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी