चरस और तमंचे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मुरादाबाद जेएनएन चरस और स्मैक तस्करों के खिलाफ बिलारी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत इस गिरोह का कथित सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:43 PM (IST)
चरस और तमंचे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
चरस और तमंचे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मुरादाबाद, जेएनएन : चरस और स्मैक तस्करों के खिलाफ बिलारी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत इस गिरोह का एक कथित सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से 500 ग्राम चरस, एक तमंचा, कारतूस और इलेक्ट्रॉनिक काटा बरामद हुआ है।

कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि नगर में मोहल्ला अंसारियान फुलवार रोड निवासी शकील अहमद उर्फ बबलू पुत्र अब्दुल मजीद बिलारी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। रविवार दोपहर उसे मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक गिरजेश बहादुर यादव ने कास्टेबल वीरेंद्र सिंह और आशुतोष यादव के साथ पहुंचकर नगर में शाहबाद रोड स्थित श्मशान के निकट से घेराबंदी करके दबोच लिया। बताया कि वह चरस और स्मैक बेचने वाले गिरोह का सरगना है जो बरेली और बदायूं क्षेत्र से मादक पदार्थो को लाकर ऊंचे दामों बेचता था। पूछताछ में उसने नगर और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के कई कारोबारियों के नाम भी बताए हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई हैं।

chat bot
आपका साथी