अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद ने हरियाणा की घटना के विरोध में पुतला फूंका

अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:51 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:51 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद ने हरियाणा की घटना के विरोध में पुतला फूंका
अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद ने हरियाणा की घटना के विरोध में पुतला फूंका

मुरादाबाद: अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा बल्लभगढ़ (हरियाणा) में हुए नीतिका हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को कलक्ट्रेट मे लव जिहादियों की अर्थी दहन कर नारेबाजी की। उन्होंने लव जिहाद के विरुद्ध कठोर कानून बनाने की मांग की।

शुक्रवार को शव यात्रा आंबेडकर पार्क से कलक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई। प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि लव जिहाद के माध्यम से जिस प्रकार का षड्यंत्र रचा जा रहा है, यह समाज के लिए बेहद घातक है। लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे ज्वलंत विषयों पर कोई भी कानून नहीं बना पा रहा है। यह सरकार की मुस्लिम तुष्टीकरण नीति को दर्शाता है। सरकार अविलंब लव जिहाद, धर्मांतरण व जनसंख्या नियंत्रण जैसे कानून पारित करे। महानगर महामंत्री अमित अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद वंदना शर्मा, प्रियंका गुप्ता, पूजा दिवाकर, सरोज दिवाकर, गीता दिवाकर, किरण कश्यप, पूजा, मोना, अंतरराष्ट्रीय परिषद क्षेत्र महामंत्री मनोज व्यास, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना, महानगर अध्यक्ष अंशुल मित्तल, महानगर मीडिया प्रभारी अभिजीत अग्रवाल, कुमार विशु, सिद्धार्थ मिश्रा, डेबिट प्रजापति, निशांत, प्रथम, ब्रजेश ठाकुर, सूरज सैनी, चेतन दिवाकर, दीप खुराना, सोनू पाल, अरुण सैनी, आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी