मुरादाबाद में दीवान शुगर मिल पर सबसे अधिक गन्‍ना मूल्‍य बकाया, किसान कर सकते हैं आंदोलन

गन्ना पेराई सत्र खत्म होने के बाद भी चीनी मिलें किसानों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर नहीं है। मुरादाबाद की चारों चीनी मिलों पर किसानों का 325 करोड़ रुपये बकाया है। दीवान शुगर मिल अगवानपुर गन्ना बकाया भुगतान में सबसे फिसड्डी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 12:57 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 12:57 PM (IST)
मुरादाबाद में दीवान शुगर मिल पर सबसे अधिक गन्‍ना मूल्‍य बकाया, किसान कर सकते हैं आंदोलन
भाकियू नेताओं ने कहा जल्द भुगतान नहीं होने पर आंदोलन होगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। गन्ना पेराई सत्र खत्म होने के बाद भी चीनी मिलें किसानों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर नहीं है। मुरादाबाद की चारों चीनी मिलों पर किसानों का 325 करोड़ रुपये बकाया है। दीवान शुगर मिल, अगवानपुर गन्ना बकाया भुगतान में सबसे फिसड्डी है। लेकिन, अधिकारी नोटिस जारी करके हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं।

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि गन्ना भुगतान में हीलाहवाली होती रही तो आंदोलन किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव नौसिंह ने भाकियू कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीएम से मुलाकात करके बताया कि अगवानपुर चीनी मिल का सबसे कम गन्ना बकाया का भुगतान किया है। उन्होंने बताया कि किसानों को धान की रोपाई के लिए रुपयों की जरूरत है। लेकिन, अभी तक चीनी मिलों ने 70 फीसद ही भुगतान किया है। रानी नांगल चीनी मिल ने 88 फीसद सबसे अधिक भुगतान किया है। इस मिल पर 40 करोड़ रुपये बकाया है। बेलवाड़ा ने 71 फीसद भुगतान किया है, इस पर 64 करोड़ बकाया है। बिलारी चीनी मिल ने 64 प्रतिशत भुगतान कर दिया है। 72 करोड़ अभी तक बकाया है। दीवान शुगर मिल पर सबसे अधिक 149 करोड़ बकाया है। आपके नोटिस दिलाने के बाद भी कोई चीनी मिल भुगतान में तेजी नहीं दिखा रही है। इससे किसानों में आक्रोश है। मिल प्रबंधन मनमानी करता रहा तो इसे लेकर भाकियू आंदोलन करेगी। डीएम ने जल्द ही किसानों का गन्ना बकाए का जल्द भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें :-

Health Benefits Of Gular: गूलर नेत्र रोग, मधुमेह, डायरिया सहित कई बीमारियों में लाभकारी

Fraud in UP Police : पुलिस की फर्जी नौकरी से खुश होकर सुनील ने अन‍िल के साथ तय कर द‍िया था बहन का र‍िश्‍ता

Yoga Day : योग गुरु बोले, योग से बढ़ी शरीर में आक्सीजन और प्रतिरोधक क्षमता, आप भी अपनाएं ये आसन

Moradabad weather : आज भी छाए रहेंगे बादल, हो सकती है हल्‍की बारिश, गर्मी से म‍िलेगी राहत

chat bot
आपका साथी