सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी गेट प्रकरण में अब 13 अप्रैल को होगी सुनवाई

रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट तोड़ने और सवा तीन करोड़ रुपये जुर्माना वसूलने के मामले में अब 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई होनी थी लेकिन किसी कारण सुनवाई नहीं हो सकी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 02:12 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 02:12 PM (IST)
सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी गेट प्रकरण में अब 13 अप्रैल को होगी सुनवाई
किसी कारण से सुनवाई नहीं हो सकी।

मुरादाबाद। रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट तोड़ने और सवा तीन करोड़ रुपये जुर्माना वसूलने के मामले में अब 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारण सुनवाई नहीं हो सकी।

गौरतलब है कि उप जिलाधिकारी सदर ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को अवैध मानते हुए तोड़ने के आदेश जारी किए थे। इस मामले में सांसद आजम खां हाईकोर्ट चले गए थे। हालांकि हाईकोर्ट ने सांसद की याचिका को खारिज करते हुए सेशन कोर्ट जाने की छूट दे दी थी। तब से यह मामला जिला जज की अदालत में विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें :-

पुलिस कर्मी भी साइबर ठगों के न‍िशाने पर, अमरोहा में र‍िटायर पुलिस कर्मी के खाते से 15 लाख रुपये न‍िकाले

मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन पर तमंचे के साथ घूम रहा था युवक, पकड़े जाने पर बोला-मैं शौक के ल‍िए हथ‍ियार रखता हूं

उपभोक्‍ताओं के ल‍िए बीएसएनएल का एक और बड़ा प्‍लान, 449 रुपये में लीज‍िए 3300 जीबी डाटा, फ्री कॉल भी कर सकेंगे

Night curfew in Moradabad : ज‍िले में नाइट कर्फ्यू लागू, अनावश्‍क बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई, ये सेवाएं रहेंगी जारी

chat bot
आपका साथी