Haridwar Kumbh Mela 2021 : श्रद्धालुओं को ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक मिलेगा टिकट

Haridwar Kumbh Mela 2021 रेल प्रशासन की ओर से हरिद्वार कुंभ मेले में जाने वाले यात्र‍ियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रहीं हैं। वहीं दूसरी ओर रेलवे की टीम लगातार सुविधाओं की न‍िगरानी भी कर रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:33 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:33 AM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021 : श्रद्धालुओं को ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक मिलेगा टिकट
रिजर्वेशन टिकट के लिए 19 बुकिंग काउंटर खोले गए हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। Haridwar Kumbh Mela 2021। रेल प्रशासन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक सभी क्लास के आरक्षण टिकट उपलब्ध कराएगा। फिलहाल इसके लिए एक विशेष काउंटर काउंटर चालू किया गया है। यह काउंटर 24 घंटे खुला रहता है।

हरिद्वार कुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू हो गया है। यह मेला 27 अप्रैल तक चलेगा। मेला शुरू होने के बाद धीरे-धीरे श्रद्धालु आने शुरू हो गए हैं। मंडल रेल प्रशासन ने पूरी टीम हरिद्वार में लगा रखी है। टीम ट्रेनों से आने व जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की लगातार निगरानी कर रही है। कोरोना के कारण जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को भी रिजर्वेशन काउंटर से टिकट खरीदना पड़ता है। ट्रेन चलने से चार घंटे पहले टिकट खरीदना पड़ता है। इसके अलावा लंबी दूरी के अधिकांश यात्री पहले ही रिजर्वेशन करा लेते हैं। कम दूरी यानी हरिद्वार से मुरादाबाद, नजीबाबाद, दिल्ली मेरठ जाने वाले यात्री स्टेशन पर पहुंचते हैं और उस समय जो ट्रेन जाने वाली होती है, उसमें टिकट की मांग करते हैं। चार घंटे पहले ट्रेनों में टिकट मिलना बंद हो जाने से यात्री परेशान हो जाते हैं। वर्तमान में यात्रियों के रिजर्वेशन टिकट के लिए 19 बुकिंग काउंटर खोले गए हैं। यह काउंटर सुबह आठ से रात आठ बजे तक चलता है। इसके बाद काउंटर बंद हो जाता है।

मंडल रेल प्रशासन की ओर से कुंभ मेला श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन चलने से आधे घंटे पहले तक आरक्षण टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत म‍िलेगी। वर्तमान में भीड़ कम है, इसलिए एक काउंटर खोला गया है। यह काउंटर 24 घंटे खुला रहता है। यहां से सभी श्रेणी के टिकट श्रद्धालु ले सकते हैं। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर विशेष काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। विशेष काउंटर से ट्रेन चलने से आधे घंटे पहले तक टिकट लिया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी