सुविधा : सुविधाओं का टोटा रहने का हर्जाना भरेगी हज कमेटी

मुकद्दस हज के दौरान सुविधाओं का टोटा रहने पर हज कमेटी हर्जाना देगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:10 AM (IST)
सुविधा : सुविधाओं का टोटा रहने का हर्जाना भरेगी हज कमेटी
सुविधा : सुविधाओं का टोटा रहने का हर्जाना भरेगी हज कमेटी

मुरादाबाद (रईस शेख) : 2018 के मुकद्दस हज के दौरान सुविधाओं का टोटा रहने पर हज कमेटी बतौर हर्जाना 12,020 रुपये प्रति हाजी वापस करेगी। इस मद में हज कमेटी को 15 लाख रुपये से अधिक का घाटा भी हो सकता है। इसके अलावा ग्रीन श्रेणी की सुविधाओं से महरूम हाजियों को भी हज कमेटी बढ़ाकर ली गई राशि वापस करेगी। पिछली बार वसूल किए गए थे ज्यादा रुपये बीते हज के दौरान आजमीनों को मैट्रो ट्रेन का सफर, मदीना मुनव्वरा में मर्कजिया एरिया में ठहराने, अरफात के मैदान में बेड की सुविधा व दीगर खर्च के नाम पर 17845 रुपये अतिरिक्त वसूल किए गए थे। दौरान-ए-हज, हाजियों को इन सुविधाओं में से एक भी नहींमिली। मदीना मुन्नवरा में उन्हें दूर ठहराया गया, बेड की सुविधा भी पूरी तरह न मिल पाई। हाजियों की मैट्रो ट्रेन में सफर करने की तमन्ना भी पूरी नहीं हो पाई।फिलवक्त, हज कमेटी ने सुविधाओं के नाम पर वसूले गई राशि वापस करने का सिलसिला शुरू किया है। हज कमेटी ने वसूल की गई राशि में डिफरेंस के नाम पर 5825 रुपये की कटौती की है। यानी 12020 रुपये प्रति हाजी को वापस किए जाएंगे। हाजी अब्दुल हमीद, हाजी यूनुस ने वापस की गई राशि बैंक एकाउंट में पहुंचने की बात कही है। 15 लाख रुपये से अधिक वापस 2018 के हज में देशभर से लगभग 1.28 लाख मुसलमानों ने हज किया था। जिनमें उत्तर प्रदेश के लगभग 39 हजार व जनपद मुरादाबाद के लगभग 28 सौ हाजी भी शामिल हैं। इन सभी को राशि वापस की जाएगी। राशि वापस करने से हज कमेटी की साख व मुसलमानों का यकीन बरकरार रहेगा। ग्रीन श्रेणी का किराया हज के दौरान के देशभर से 18 हजार से अधिक आजमीनों ने ग्रीन श्रेणी में सफर करने का आवेदन किया था। जिनमें लगभग छह हजार को ही सुविधा मिल पाई थी। शेष को अजीजिया श्रेणी की सुविधाएं मुहैया कराई गई थी। हज कमेटी यह राशि भी वापस लौटाएगी।

लौटाई जा रही राशि : हज ट्रेनर सुविधाओं के नाम पर वसूली गई राशि वापस लौटाई जा रही है। संबंधित हाजियों को महरूम नहीं होना पड़ेगा।

हाजी मुख्तार असलम, हज ट्रेनर

chat bot
आपका साथी