कोरोना काल में रहे होते सावधान तो न जाती इतनों की जान

मुरादाबाद, जासं: संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी गया नहीं है। इसलिए सतर्कता बरतें। अप्रैल में 94 और मई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:10 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:10 AM (IST)
कोरोना काल में रहे होते सावधान तो न जाती इतनों की जान
कोरोना काल में रहे होते सावधान तो न जाती इतनों की जान

मुरादाबाद, जासं: संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी गया नहीं है। इसलिए सतर्कता बरतें। अप्रैल में 94 और मई में 49 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। एक से 15 जून तक सिर्फ एक ही मौत हुई है। हालांकि, हालात सामान्य हैं लेकिन, तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग समेत निजी डॉक्टरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके बाद भी हम लोगों को बहुत सतर्क रहना है। कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही कम हुई है। हम लोगों को पहले की तरह ही इसमें सावधानी बरतनी होगी। तभी हम तीसरी लहर में स्वयं के साथ अपनों को बचा पाएंगे।

-----------------

कोरोना के कारण हुई मौत

माह, मौत,

जनवरी 2021, 03,

फरवरी 2021, 01,

मार्च 2021, 02,

अप्रैल 2021, 94,

मई 2021, 49,

जून 2021, 01,

-----

तारीख, आरटीपीसीआर, एंटीजन, पॉजिटिव,

14 जून, 1100, 1237, 03,

13 जून, 1250, 1030, 10,

12 जून, 1645, 1489, 12,

11 जून, 1590, 1300, 04,

10 जून, 1408, 1580, 01,

09 जून, 1530, 1200, 10,

08 जून, 1745, 1450, 09,

07 जून, 1672, 1050, 09,

06 जून, 1380, 1129, 03,

05 जून, 1540, 1496, 07,

04 जून, 1655, 1396, 05,

03 जून, 1577, 1819, 04,

02 जून, 1678, 1789, 11,

01 जून, 1587, 1633, 22,

----

31 मई, 1790, 1566, 13,

30 मई, 1867, 1737, 23,

29 मई, 1578, 1467, 02,

28 मई, 1749, 1539, 05,

27 मई, 1388, 1690, 06,

26 मई, 1581, 1307, 81,

25 मई, 1923, 1589, 28,

24, मई, 1501, 1509, 119,

23 मई, 1707, 1569, 88,

22 मई, 1568, 552, 175

21 मई, 1670, 2349, 118,

20 मई, 1510, 1639, 90,

19 मई, 1690, 1800, 220,

18 मई, 2700, 2500, 142,

17 मई, 2500, 2600, 138,

16 मई, 1500, 1300, 244,

15 मई, 1530, 1678, 180,

14 मई, 1360, 1600, 570,

13 मई, 1400, 2200, 510,

12 मई, 2200, 3400, 409,

11 मई, 1429, 1839, 520,

10 मई, 1600, 1700, 680,

9 मई, 1610, 1306, 673,

8 मई, 1598, 1560, 712,

7 मई, 1600, 1833, 793,

6 मई, 1586, 1804, 760,

5 मई, 1669, 1790, 980,

4 मई, 1506, 1858, 1275,

3 मई, 1583, 2190, 580,

2 मई, 1348, 2800, 1099,

1 मई, 1568, 1670, 835,

-----

30 अप्रैल, 1530, 1519, 607

29 अप्रैल, 1580, 1468, 1669

28 अप्रैल, 1575, 1689, 1266

27 अप्रैल, 1642, 1530, 616

26 अप्रैल, 1585, 1567, 682

25 अप्रैल, 1373, 1458, 972

24 अप्रैल, 2068, 1596, 674

23 अप्रैल, 1537, 1489, 1675

22 अप्रैल, 1700, 1428, 593

21 अप्रैल, 1138, 1575, 694

20 अप्रैल, 1510, 1650, 412,

19 अप्रैल, 1528 2110, 727,

18 अप्रैल, 1459, 1015, 458,

17 अप्रैल, 1630, 1760, 524,

16 अप्रैल, 1756,1934, 480,

15 अप्रैल, 1542, 1870, 520,

-----

कोरोना संक्रमण से अप्रैल और मई में सबसे अधिक मौत हुई हैं। तीसरी लहर के अंदेशे के तहत तैयारियां तो कर ली हैं लेकिन, अभी भी लापरवाही नहीं बरतनी है।

डॉ. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

----

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर तैयारी की जा रही है। हम लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है। शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करना है और मास्क के बिना बाहर नहीं जाना है।

-डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी, जिला सर्विलांस अधिकारी

chat bot
आपका साथी