साइबर ठग ने गुरूजी को लगाया चूना, आइडी बताते ही खाते से कट गए 85 हजार रुपये

अगवानपुर में साइबर ठगों का जाल लगातार फैल रहा है। ठगों के जाल में फंसे प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक ने अपनी गाढ़ी कमाई के 85 हजार रुपये एक झटके में गवां दिए। पीड़ित ने रुपये की ठगी की सूचना साइबर क्राइम पुलिस को दी है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 02:45 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 02:45 PM (IST)
साइबर ठग ने गुरूजी को लगाया चूना, आइडी बताते ही खाते से कट गए 85 हजार रुपये
अगवानपुर में साइबर ठगों का जाल लगातार फैल रहा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। अगवानपुर में साइबर ठगों का जाल लगातार फैल रहा है। ठगों के जाल में फंसे प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक ने अपनी गाढ़ी कमाई के 85 हजार रुपये एक झटके में गवां दिए। पीड़ित ने रुपये की ठगी की सूचना साइबर क्राइम पुलिस को दी है। पुलिस साइबर ठगों के चंगुल में फंसी रकम वापस लौटाने की कोशिश कर रही है। कांठ थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह सम्भल के बिचौला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बतौर अध्यापक कार्यरत हैं। धर्मेंद्र के मुताबिक 21 फरवरी को शाम करीब चार बजे वह मोबाइल के जरिए अपने एक खाते से दूसरे दूसरे खाते में रुपये ट्रांसफर कर रहे थे। रुपये ट्रांसफर करने में वह विफल रहे। फिर अध्यापक ने उस कंपनी के कस्टमर केयर को काल किया, जिसके एप का वह आनलाइन इस्तेमाल करते हैं। कस्टमर केयर पर काल अचानक ड्राप हो गई। कुछ ही देर में अज्ञात व्यक्ति ने धर्मेंद्र के मोबाइल फोन पर काल किया। खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पूछा कि आपने कस्टमर केयर पर काल किया किया था। तब धर्मेंद्र ने आपबीती बताई। इसके बाद कालर ने धर्मेंद्र से आइडी पूछी। आइडी बताते ही काल कट गई। तभी धर्मेंद्र के मोबाइल फोन पर मैसेज मिला कि उनके खाते से 84 हजार 758 रुपये की निकासी की गई है। मैसेज मिलते ही धर्मेंद्र समझ गए कि वह साइबर ठगी का शिकार बन गए हैं। दूसरे दिन उन्होंने बैंक से डिटेल ली। इसके बाद एसएसपी को तहरीर देकर रकम बरामद करने की मांग की। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस पुरजोर कोशिश कर रही है कि शिक्षक की पूरी रकम मिल जाए।

chat bot
आपका साथी