भुर्जी समाज के लोगों को आधुनिक पाॅपकार्न मशीन देगी सरकार, प्रत्‍येक ज‍िले से मांगी गई लाभार्थियाें की सूची

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार ने वोटरों को लुभाने का फार्मूला लागू करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भुर्जी समाज के लोगों को आधुनिक पॉपकॉर्न मशीन बांटने जा रहा है। हर जिले से इसके लिए 15-15 लाभार्थियाें की सूची मांगी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 02:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 02:55 PM (IST)
भुर्जी समाज के लोगों को आधुनिक पाॅपकार्न मशीन देगी सरकार, प्रत्‍येक ज‍िले से मांगी गई लाभार्थियाें की सूची
हर जिले से 15 लाभार्थियों का होगा चयन।

मुरादाबाद, जेएनएन। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार ने वोटरों को लुभाने का फार्मूला लागू करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भुर्जी समाज के लोगों को आधुनिक पॉपकॉर्न मशीन बांटने जा रहा है। हर जिले से इसके लिए 15-15 लाभार्थियाें की सूची मांगी गई है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी नवनीत सहगल ने मुरादाबाद समेत 25 जिलों के जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड द्वारा आधुनिक पाॅपकार्न मशीनों का वितरण किया जाना है। यह मशीने पिछड़े वर्ग में भुर्जी जाति से उन लोगों को मिलनी हैं, जो परम्परागत स्वरोजगार में रुचि रखते हैं। पाॅपकार्न बनाने के कारीगर भी होने चाहिए। इसके लिए 30 जून तक नाम मांगे गए हैं। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। ग्राम प्रधान भी इस कमेटी का सदस्य होगा। लाभार्थियों का चयन करने के बाद मुख्यालयों को लाभार्थियाें के नाम भेज दिए जाएंगे। सूची में आधार कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर भी देना होगा।

शीघ्र की अन्य मशीनें भी दिलाएंगे : खादी ग्रामोद्योग बो़र्ड के उपाध्यक्ष गोपाल अंजान का कहना है कि समाज के उत्थान और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार ने अच्छी पहल की है। मैं भी भुर्जी समाज का ही एक अंग हूं। अथक प्रयासों से ही पाॅपकार्न मेकिंग मशीन अब निश्‍शुल्क मिलनी आरंभ हो गई है। शीघ्र ही खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा भुर्जी समाज को उत्पादन के लिए खाद्य पदार्थों की अन्य मेकिंग मशीन उपलब्ध कराने का प्रयत्न करेंगे।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

UP Police : पुलिस व‍िभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा, मुरादाबाद में पांच साल से जीजा की जगह साला कर रहा था नौकरी

Fraud in UP Police : आठ हजार रुपये प्रतिमाह देकर साले को बनाया था फर्जी पुलिस कर्मी, सेल्यूट और सलामी का दिया था प्रशिक्षण

Fraud in UP Police : एक तस्‍वीर ने खोल दी जीजा और साले के फर्जीवाड़े की पोल, सात सौ स‍िपाह‍ियों का चेक क‍िया जा रहा डाटा

Fraud in UP Police : फर्जी पुलिस कर्मी सुनील है इंटर पास, पकड़े जाने पर आरोप‍ित स‍िपाही ने कहा-मैं ड‍िप्रेशन में हूं

chat bot
आपका साथी