गजरौला में सूने पड़े मकान के ताले तोड़कर डेढ़ लाख का माल साफ, खलबली Amroha news

गजराैला में मंडी सम‍ित‍ि के पास सूने घर के ताले तोडकर चोरों ने नकदी समेत डेढ लाख का माल साफ कर द‍िया। इस मामले में पुल‍िस को तहरीर दी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:16 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 01:16 PM (IST)
गजरौला में सूने पड़े मकान के ताले तोड़कर डेढ़ लाख का माल साफ, खलबली Amroha news
गजरौला में सूने पड़े मकान के ताले तोड़कर डेढ़ लाख का माल साफ, खलबली Amroha news

मुरादाबाद ।  जनपद अमरोहा के गजरौला में अपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में मंडी समिति रोड पर सूने पड़े मकान के ताले तोड़कर नकदी सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये का माल साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने से खलबली मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की तहरीर थाने में दे दी गई है। वहीं पुलिस ने चोरी के शक में एक युवक को हिरासत में लिया है। 

इस तरह घटना को द‍िया अंजाम 

फाजलपुर रेलवे फाटक से मंडी समिति की ओर जाने वाले मार्ग पर अजय बंसल का दो मंजिला मकान है। इस मकान में ऊपर के फ्लोर पर गांव कुमराला स्थित सिंडिकेट बैंक के प्रबंधक सुरेश कुमार रहते हैं। नीचे मकान स्वामी रहता है। शुक्रवार की रात दोनों ही लोग कहीं बाहर गए हुए थे। इसे भी चोरों ने मकान को निशाना बनाकर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बैंक प्रबंधक के कमरे से एक सोने की चैन एक गैस सिलेंडर वह एक एलईडी सहित 20 हजार रुपये की नकदी साफ कर दी। वही मकान स्वामी के कमरे से भी एक एलईडी, एक गैस सिलेंडर व छह हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। दोनों कमरों से करीब डेढ़ लाख रुपये का  माल साफ कर दिया।

शन‍िवार की सुबह हुई घटना की जानकारी 

घटना की जानकारी शनिवार की सुबह करीब 6 बजे उस समय हुई जब स्वामी मकान पर पहुंचा। मुख्य गेट सहित अन्य कमरों के ताले टूटे देख कर उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। 100 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित पक्ष ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दे दी है। उधर, पुलिस ने चोरी के शक में मंडी धनौरा के चुचेला निवासी मनोज नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि एक युवक को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी