आरोग्य मेले में लोगों के बनाे गए गोल्डन कार्ड, लोगों को इलाज करने में होगी सुविधा

मुरादाबाद मंडल के बहजोई जिले में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 2809 रोगियों का निश्शुल्क उपचार एवं 28 रोगियों को संदर्भित किया गया। वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 121 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गये।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 09:30 PM (IST)
आरोग्य मेले में लोगों के बनाे गए  गोल्डन कार्ड, लोगों को इलाज करने में होगी सुविधा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 121 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गये।

मुरादाबाद, जेएनएन। मुरादाबाद मंडल के बहजोई जिले में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 2809 रोगियों का निश्शुल्क उपचार एवं 28 रोगियों को संदर्भित किया गया। वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 121 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गये।

रविवार को जनपद में 27 प्राथमिक व चार नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। आरोग्य मेलों में 69 चिकित्सकों एवं 199 पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 2809 रोगियों (पुरुष रोगी-999, महिला रोगी-1271 एवं 539 बच्चों) का निश्शुल्क उपचार एवं 28 रोगियों को संदर्भित किया गया। इसके साथ ही 459 व्यक्तियों की एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोविड की जांच की गई, जिसमें सभी को नेगेटिव पाया गया। साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के अन्तर्गत 121 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गये। जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु हेल्प डेस्क तथा बुखार एवं खांसी के मरीजों को देखने के लिए अलग से काउन्टर बनाए गये थे। जनपद में आयुष विभाग, आईएमए एवं नीमा के चिकित्सकों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अजय कुमार सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अजय कुमार वर्मा व डाॅ. रामजीलाल, संजीव राठौर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, महेश गौतम एआरओ, मनु तेवतिया (डीईआईसी प्रबन्धक), अरबाब मेंहदी (डीसीपीएम) एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का निरीक्षण किया गया।

chat bot
आपका साथी