छात्राओं ने लिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बोलीं- शोहदों का निडरता से करेंगी सामना

छात्राओं ने कन्या भारती प्रमुख मीनू मीनू यादव प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में हाथों में तलवार चाकू दांती खुरपा लेकर मुक्का बांधकर प्रशिक्षण लिया। छात्राओं को जूडो-कराटे से हर परिस्थिति से निपटने का तरीका बताया गया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:31 PM (IST)
छात्राओं ने लिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बोलीं- शोहदों का निडरता से करेंगी सामना
छात्राओं ने लिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बोलीं- शोहदों का निडरता से करेंगी सामना

मुरादाबाद, जेएनएन। मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी में शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की सप्तमी को काली मां का पूजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्राओं ने कन्या भारती प्रमुख मीनू मीनू यादव, प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में हाथों में तलवार, चाकू, दांती, खुरपा लेकर मुक्का बांधकर प्रशिक्षण लिया। छात्राओं को जूडो-कराटे से हर परिस्थिति से निपटने का तरीका बताया गया। छात्राओं ने संकल्प लिया कि कोई भी शोहदा उनकी तरफ बुरी नजर से देखेगा तो वह निडरता से उसका सामना करेंगी। पुलिस सहायता के लिए शासन द्वारा निर्धारित फोन नंबर पर सूचित करूंगी, माता-पिता, गुरुजनों को पूरी बात साफ-साफ तत्काल बताऊंगी। कानूनी कार्रवाई कराने के लिए भी संकल्पित रहूंगी। गुंडों की ठुकाई बेटियां ही करेंगी, मुख्यमंत्री के इस कथन को चरितार्थ करूंगी। इस मौके पर निशा यादव, पूजा, मनीषा, स्वाति यादव,भूमिका सागर, जासमीन, जीनत, शोभा राघव, आकांक्षा ठाकुर, चंचल सैनी, सलोनी यादव आदि ने प्रशिक्षण लिया। 

chat bot
आपका साथी