बाइक में लगवा लीज‍िए साइड म‍िरर, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना, मुरादाबाद में कल से चलेगा अभियान

बाइक में जल्‍द ही साइड म‍िरर लगवा लें। पर‍िवहन व‍िभाग की ओर से कल से अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ज‍िस भी वाहन में साइड म‍िरर नहीं लगा होगा उससे जुर्माना वसूला जाएगा। ऐसे में ब‍िना साइड म‍िरर वाले बाइक सवारों को परेशाना होना पड़ सकता है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:36 PM (IST)
बाइक में लगवा लीज‍िए साइड म‍िरर, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना, मुरादाबाद में कल से चलेगा अभियान
सोमवार से परिवहन विभाग अभियान चलाने जा रहा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Expedition of Transport Department at Moradabad। अगर आप मोटरसाइकिल चलाते हैं और उसमें साइड मिरर ग्लास नहीं लगा हुआ है तो जल्‍द लगवा लें। अन्‍यथा जुर्माना देना पड़ सकता है। सोमवार से परिवहन विभाग अभियान चलाने जा रहा है।

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी सड़क सुरक्षा नियम के तहत वाहन में दोनों साइड वा मिरर ग्लास लगाकर देती है। इससे वाहन चालक पीछे से आने वाले वाहन को साइड मिरर में आसानी से देख सकते हैं। वाहन के चौराहे पर मोड़ने के दौरान भी आसानी से पीछे से आने वाले वाहनों की जानकारी म‍िल जाती है। इसके बाद पार्किंग लाइट जलाकर वाहन मुड़ते हैं, इससे हादसे की संभावना कम रहती है। दोपहिया वाहन खरीदने के साथ ही अधिकांश लोगों द्वारा दोनों साइड मिरर ग्लास को दूसरी ओर घुमा द‍िया जाता है। फैशन के कारण पहली सर्विस के समय कुछ लोग दोनों साइड मिरर निकलवा देते हैं। इसके कारण सड़क दुर्घटना में वृद्धि हुई है। शासन ने साइड मिरर नहीं लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश द‍िए हैं। पहली बार तो जुर्माना लेकर छोड़ने के आदेश द‍िए गए हैं। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर पंजीयन निलंबित करने के ल‍िए कहा गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अंबुज कुमार ने बताया कि सोमवार से दोपहिया वाहनों में साइड मिरर ग्लास नहीं लगाने वालों की चेकिंग की जाएगी। पहली बार पकड़े जाने पर जागरूक किया जाएगा और साइड मिरर लगाकर वाहन चलाने को कहा जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना लिया जाएगा। तीसरी बार पकड़े जाने पर पंजीयन निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी