Garib Kalyan Mela : रामपुर में 25 को ब्लाक मुख्यालयों पर लगेंगे गरीब कल्याण मेले, करेंगे जागरूक

Garib Kalyan Mela खंड विकास कार्यालयों पर 25 सितंबर को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सा कैंपों के साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के शिविर भी लगाए जाएंगे। संबंधित विभागों के लोग उनके बारे में लोगों को जानकारी देंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:18 PM (IST)
Garib Kalyan Mela : रामपुर में 25 को ब्लाक मुख्यालयों पर लगेंगे गरीब कल्याण मेले, करेंगे जागरूक
लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत करा सकें।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Garib Kalyan Mela। खंड विकास कार्यालयों पर 25 सितंबर को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सा कैंपों के साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के शिविर भी लगाए जाएंगे। संबंधित विभागों के लोग उनके बारे में लोगों को जानकारी देंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि 25 को गरीब कल्याण मेले लगाए जाएंगे। इनका आयोजन सभी खंड विकास मुख्यालयों पर होगा। खंड विकास अधिकारी के द्वारा आयोजित होने वाले इन मेलों में चिकित्सा कैंप के साथ अन्य विभागों की ओर से भी स्टाल लगाए जाएंगे। सभी स्टालों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। मेले में पहुंचने वाले लोगों को उन योजनाओं से अवगत कराते हुए उनके बारे में विस्तार से भी जानकारी देंगे। शासन के इस आदेश से सभी विभागों के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ताकि वह इसकी तैयारी कर सकें और लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत करा सकें।

क्लब की ओर से अधिकारियों को किया गया सम्मानित : लायंस क्लब रामपुर उदय के पदाधिकारियों ने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों को उनके कार्यालय में शाल ओढाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजीव यादव, बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर रीजन चेयरपर्सन समर्थ बंसल, पूर्व रीजन चेयरपर्सन आशीष सिंघल, निमिष सिंघल, अमित अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सौरभ जैन, सौम्य सिंघल, शुभम सिंघल, अनुज गुप्ता, रितेश जैन, शोभित जैन, विवेक गुप्ता, अभिनव रस्तोगी, परीक्षित कपूर, तरुण सिंह, हिमांशु जैन संजू रस्तोगी, सौम्य रस्तोगी, अभिनव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :-

Rampur Station Yard Interlocking : आज से मुरादाबाद नहीं आएंगी 25 ट्रेनें, कई बदले मार्ग से चलेंगी, देखें सूची

Girl Indecent Picture : मुरादाबाद की युवती की तस्‍वीर को बना द‍िया अश्‍लील, इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी

Abdullah Birth Certificate : सांसद आजम खां के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब 24 को होगी सुनवाई

Todays Horoscope 22 September 2021 : वृष राशि के लोग आज गुप्त स्रोतों से प्राप्त करेंगे धन, देखें आज का राश‍िफल

chat bot
आपका साथी