Ganga water level : रात में 30 सेमी बढ़ा तो दिन में 10 सेमी घटा गंगा का जलस्तर

पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के चलते अमरोहा के गजरौला में गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार की रात में गंगा का जलस्तर तीस सेमी बढ़ गया था लेकिन बुधवार की सुबह से शाम तक दस सेमी की कमी आ गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:56 PM (IST)
Ganga water level : रात में 30 सेमी बढ़ा तो दिन में 10 सेमी घटा गंगा का जलस्तर
पहाड़ी क्षेत्रों की बारिश के चलते गंगा फिर उफान की ओर।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के चलते अमरोहा के गजरौला में गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार की रात में गंगा का जलस्तर तीस सेमी बढ़ गया था लेकिन बुधवार की सुबह से शाम तक दस सेमी की कमी आ गई। हालांकि विभाग जलस्तर और घटने की उम्मीद जता रहा है।

पिछले कई दिन से तिगरी में गंगा की गेज 199.70 पर टिकी थी। लेकिन मंगलवार की शाम चार बजे से अचानक जलस्तर बढ़ना शुरु होने पर तिगरी में गंगा की गेज 199.80 पर पहुंच गई थी। तिगरी में गंगा का जलस्तर मंगलवार की शाम फिर 10 सेमी बढ़ने से घाट पर पुरोहितों व दुकानदारों में हलचल बढ़ गई थी। यह जलस्तर हरिद्वार व बिजनौर बैराज से अधिक मात्रा में गंगा में पानी छोड़े जाने के कारण बढ़ा। इधर बुधवार की सुबह तक गंगा की गेज तीस सेमी जलस्तर बढ़ने पर 200.10 पर पहुंच गई थी। बाढ़ नियंत्रण खंड के एसडीओ अजय जैन ने बताया कि शाम दस सेमी जलस्तर घटने पर गंगा की गेज 200.00 पर है। उनके मुताबिक बुधवार की सुबह में हरिद्वार बैराज से 86850 क्यूसेक व बिजनौर बैराज से 55440 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी