कोसी नदी किनारे गंगा स्नान मेला आज, प्रशासन नेे किए हैं अच्छे इंतजाम Rampur News

महिलाओं के लिए अलग सेे स्नान घाट तैयार कराया गया है जिससे महिलाओंं को नहाने में कोई दिक्कत न हो।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 12:54 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 07:07 AM (IST)
कोसी नदी किनारे गंगा स्नान मेला आज, प्रशासन नेे किए हैं अच्छे इंतजाम Rampur News
कोसी नदी किनारे गंगा स्नान मेला आज, प्रशासन नेे किए हैं अच्छे इंतजाम Rampur News

रामपुर। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए आज कोसी नदी के किनारे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। मेले की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत के अधिकारियों ने सोमवार को मौके पर जाकर जायजा लिया। दुकानदारों ने भी एक दिन पहले मेले में अपनी-अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं। मेले में बच्चों के लिए कई तरह के झूले भी लगाए गए हैं। तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मेला स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मी भी तैनात रहे।   

कोसी नदी के किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को मेला लगेगा, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को जिला पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी पूरे दिन जुटे रहे। कोसी नदी के किनारे बेरीकेङ्क्षडग कराई गई। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से स्नान घाट बनाया गया। कोसी नदी पर बने लकड़ी के पुल की मरम्मत का काम कराया। कोसी नदी किनारे पेयजल के लिए हैंडपंप भी लगाए गए। नदी पर पुलिस भी तैनात रही, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

इसके अलावा मेले में दुकानें लगाने के लिए दुकानदार सुबह से ही ट्रैक्टर ट्राली, ई-रिक्शा में अपना सामान भरकर कोसी नदी किनारे पहुंचने लगे। मेले में चाट-पकौड़ी, बच्चों के खिलौने, मिठाई, जूस, फल के अलावा पूजन सामग्री, आर्टिफिशियल ज्वेलरी के दुकानदार पूरे दिन अपनी दुकानें सजाते रहे। इसके अलावा बच्चों के झूलने के लिए झूले भी लगने शुरू हो गए हैं।  

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मेले की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लकड़ी के पुल के पास नदी किनारे बेरीकेङ्क्षडग कराई गई है। पेयजल के लिए हैंडपंप भी लगावाए गए हैं। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को जिला पंचायत के अभियंता मोहम्मद गुलफाम, अवर अभियंता सुखवीर ङ्क्षसह, अवर अभियंता रमन कुमार, अवर अभियंता राकेश कुमार, मेला बाबू अश्विनी कुमार सक्सेना आदि पूरे दिन जुटे रहे।  

chat bot
आपका साथी