मुरादाबाद में जलभराव-गंदगी की शिकायतों पर नजर रखने के ल‍िए गंभीर सिंह बनाए गए प्रभारी

बारिश में जलभराव अतिक्रमण गंदगी की शिकायतों को लेकर सहायक नगर आयुक्त गंभीर सिंह को कंट्रोल रूम का प्रभारी व सफाई निरीक्षक विकास लोहरा को सहायक प्रभारी बनाया गया है। इनकी जिम्मेदारी कंट्रोल में आईं शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कराने को लेकर रहेगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:48 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:48 AM (IST)
मुरादाबाद में जलभराव-गंदगी की शिकायतों पर नजर रखने के ल‍िए गंभीर सिंह बनाए गए प्रभारी
जलभराव की सूचना मिलने पर तत्काल क्यूआइटी भेजी जाएगी।

मुरादाबाद। बारिश में जलभराव, अतिक्रमण, गंदगी की शिकायतों को लेकर सहायक नगर आयुक्त गंभीर सिंह को कंट्रोल रूम का प्रभारी व सफाई निरीक्षक विकास लोहरा को सहायक प्रभारी बनाया गया है। इनकी जिम्मेदारी कंट्रोल में आईं शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कराने को लेकर रहेगी। जलभराव की सूचना मिलने पर तत्काल क्यूआइटी भेजी जाएगी।

सभी आठ सफाई निरीक्षकों के अंतर्गत एक-एक क्यूआइटी रहेगी। यही नहीं नाले पर अतिक्रमण के कारण जलभराव हुआ है तो अतिक्रमण तोड़ा जाएगा। कंट्रोल रूम नंबर 9105900538 फिर से जारी किया गया है। इस संबंध में नगर आयुक्त संजय चौहान ने बैठक लेकर सभी सफाई निरीक्षकों को हिदायत दी कि जलभराव कम से कम हो, इसके लिए अपने क्षेत्रों में नजर रखेंगे। क्यूआरटी को सभी संसाधन मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह भी रहे। 

chat bot
आपका साथी