मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित शवों का निश्शुल्क होगा अंतिम संस्कार, नगर न‍िगम ने बनाई रणनीति

Moradabad Coronavirus News नगर निगम में श्मशान घाट व कब्रिस्तान प्रबंध समितियों के साथ बैठक हुई। इसमें शासनादेश के तहत कोरोना संक्रमितों के शवों का निश्शुल्क दाह संस्कार व दफन कराने को लेकर नगर आयुक्त संजय चौहान ने बैठक ली।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 03:32 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 03:32 PM (IST)
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित शवों का निश्शुल्क होगा अंतिम संस्कार, नगर न‍िगम ने बनाई रणनीति
कोरोना संक्रमितों का आधार व कोरोना पाजिटिव का प्रमाण पत्र लिए जाएंगे।

मुरादाबाद। नगर निगम में श्मशान घाट व कब्रिस्तान प्रबंध समितियों के साथ बैठक हुई। इसमें शासनादेश के तहत कोरोना संक्रमितों के शवों का निश्शुल्क दाह संस्कार व दफन कराने को लेकर नगर आयुक्त संजय चौहान ने बैठक ली।

बैठक में श्मशान व कब्रिस्तान के प्रबंध कमेटी के लोगों ने कहा कि बहुत से लोग निश्शुल्क अंतिम संस्कार व दफन नहीं चाहते हैं लेकिन, कई गरीबों की वह पहले से मदद करते आए हैं। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि जो दाह संस्कार व दफन कराने में सक्षम नहीं हैं तो उनका आधार व कोरोना से मौत का प्रमाण पत्र दिए जाने पर 5000 रुपये श्मशान घाट व कब्रिस्तान की कमेटियों को दिए जाएंगे। तय हुआ कि मृतक प्रमाण पत्र नगर निगम को सौंपे जाएंगे जिनका भुगतान नगर निगम करेगा। नगर निगम को राज्य वित्त निधि व अपने स्रोतों से भुगतान करने को नगर विकास विभाग उप्र शासन की ओर से आदेश हुए हैं।

chat bot
आपका साथी