फलों के दामों में आने लगी गिरावट, नींबू ने भी दी काफीराहत

जागरण संवाददाता मुरादाबाद कोरोना काल में बढ़े फलों के दाम अब धीरे-धीरे कम हो रहे ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:10 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:10 AM (IST)
फलों के दामों में आने लगी गिरावट, नींबू ने भी दी काफीराहत
फलों के दामों में आने लगी गिरावट, नींबू ने भी दी काफीराहत

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कोरोना काल में बढ़े फलों के दाम अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। केला, अनानास, पपीता के दाम नीचे आने आने से राहत मिली है। सबसे बड़ी राहत नींबू से मिली है। इम्युनिटी पावर बढ़ाने में लाभदायक नींबू एक सप्ताह पहले तक 160 रुपये किग्रा तक पहुंच गया था लेकिन, अब 100 रुपये किग्रा तक फुटकर में इसके मिल रहा है। मोल भाव करने पर नींबू 80 रुपये किग्रा तक भी फुटकर में मिल रहा है। 60 से 80 रुपये तक कम होने से बहुत राहत मिली है। यही नहीं नींबू भी अब ठेलों पर खूब दिखाई दे रहा है, जिससे इसके दामों में गिरावट आई है। कारोबारी बताते हैं कि इन दिनों नींबू की फसल होती है, जिससे दाम नीचे आए हैं। पहले नींबू की तेजी से लोग इस कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने को खरीदने से बच रहे थे लेकिन, अब नींबू सस्ता होने पर कोई आधा किग्रा तो कोई एक किग्रा तक लेकर जा रहा है। पपीता पर भी गुणवत्ता के हिसाब से दस से 20 रुपये कम हुए हैं। पहले 60 रुपये तक इसके भाव पहुंच गए थे। इम्युनिटी बढ़ाने में फलों का बड़ा योगदान है। 30 से 40 रुपये बिकने वाले केले ने भी अपना रुख बदल दिया था लेकिन अब केला भी फिर से 40 रुपये दर्जन तक पहुंच गया है।

------

इनसेट

रमजान की वजह से भी आई थी तेजी

ए्क तो कोरोना संक्रमण में दिल्ली से फलों की आमद कम थी। वहीं इन दिनों में रमजान भी थे, जिससे फलों में तेजी एकदम आई। अब रमजान खत्म हो चुके हैं तो उम्मीद है कि फलों में गिरावट आएगी।

--------

सेब के कम नहीं हुए रेट

सेब की कीमतों में अभी राहत नहीं मिली है। 200 रुपये किग्रा तक सेब मिल रहा है। क्योंकि वर्तमान में कोल्ड स्टोरेज का सेब आ रहा है। अभी सेब की नई फसल में तीन महीने का वक्त है। तब ही सेब सस्ता होने कर उम्मीद है। आम का सीजन नहीं आया है। प्री सीजन में 50 रुपये किग्रा तक हैं।

----------------------

इनसेट

फलों के दामों की स्थिति

फल थोक फुटकर

पपीता 25 50-60

केला 10-15 40

आम 15-20 50

तरबूज 05-06 15

खरबूज 10-15 40

नींबू 30-40 100

सेब 100-120 180-200

chat bot
आपका साथी