आज से एफओईसीएस की शिक्षा संगोष्ठी में मुरादाबाद के टीएमयू में जुटेंगे शिक्षाविद

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर मंथन को लेकर शिक्षाविद् जुटेंगे। फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग साइंसेज- एफओईसीएस की ओर से 28 फरवरी से दो दिन संगोष्ठी होगी। सर्व सुलभ शिक्षा और शिक्षण के प्रति जवाबदेही पर मंथन होगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:15 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:15 AM (IST)
आज से एफओईसीएस की शिक्षा संगोष्ठी में मुरादाबाद के टीएमयू में जुटेंगे शिक्षाविद
शिक्षा और शिक्षण के प्रति जवाबदेही पर मंथन होगा।

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर मंथन को लेकर शिक्षाविद् जुटेंगे। फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग साइंसेज- एफओईसीएस की ओर से 28 फरवरी से दो दिन संगोष्ठी होगी। यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न पहलुओं- शिक्षा की सभी तक पहुंंच, भागीदारी, गुणवत्ता युक्त शिक्षा, सर्व सुलभ शिक्षा और शिक्षण के प्रति जवाबदेही पर मंथन होगा।

यह जानकारी देते हुए एफओईसीएस के निदेशक एवं जनरल कॉन्क्लेव कन्वीनर प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि कॉन्क्लेव में कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एस्टीम्ड मेंबर ऑफ़ टीएमयू सोसाइटी अक्षत जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा आदि की भी मौजूदगी रहेगी। कॉन्क्लेव में मुरादाबाद मंडल के करीब 200 प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया है। एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त और एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लों बतौर मुख्य अतिथि जबकि डीआइओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी