मुरादाबाद में जमीन बेचने के नाम पर 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जमीन बेचने के नाम पर कुछ लोगों ने 21 लाख 17 हजार रुपये हड़प लिए। रकम मांगने पर घर में घुसकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित एसएसपी की शरण में पहुंचा और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:10 PM (IST)
मुरादाबाद में जमीन बेचने के नाम पर 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
सिविल लाइंस पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। जमीन बेचने के नाम पर कुछ लोगों ने 21 लाख 17 हजार रुपये हड़प लिए। रकम मांगने पर घर में घुसकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित एसएसपी की शरण में पहुंचा और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। उन्होंने सिविल लाइंस पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

जिले के गांव भीमाठेर विशनपुर निवासी अंजार हुसैन का कहना है कि उसने अपने गांव के ही एक व्यक्ति से दो बीघा जमीन का सौदा 24 लाख रुपये में किया था। उसने पांच लाख रुपये बयाने के तौर पर दिए थे। इसके एक महीने बाद ही विक्रेता ने उसे जमीन पर कब्जा दे दिया। आठ माह बाद ही दबंगई के बल पर कब्जा वापस ले लिया। कई बार फैसले की बात भी हुई मगर बात नहीं बनी। आरोप‍ित सरकारी चकरोड के पैसे मांगने लगे। मना करने पर भड़क गए और घर में घुसकर हमला किया। बाद में जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संगठन ने उठाई आवाज : रामपुर में उत्तर प्रदेश राज्य का पुनर्गठन करके पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग कर पश्चिमांचल बनाने की मांग को लेकर उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन जिलाधिकारी की मार्फत भेजा गया। ज्ञापन में कहा है कि आबादी तथा क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। आजादी के इतने साल बाद भी कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास के हर पैमाने पर उत्तर प्रदेश दूसरे राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा पिछड़ा हुआ है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों से कई सौ किलोमीटर की दूरी पर है। प्रदेश के सभी विभागों के मुख्यालय लखनऊ, कानपुर व इलाहाबाद में हैं। इसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

chat bot
आपका साथी