एक्सपोर्ट फर्म के सुपरवाइजर समेत चार कोरोना संक्रमित

प्राइवेट लैब की जांच में एक्सपोर्ट फर्म के सुपरवाइजर समेत तीन कोरोना संक्रमित ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:54 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 02:54 AM (IST)
एक्सपोर्ट फर्म के सुपरवाइजर समेत चार कोरोना संक्रमित
एक्सपोर्ट फर्म के सुपरवाइजर समेत चार कोरोना संक्रमित

मुरादाबाद, जेएनएन। प्राइवेट लैब की जांच में एक्सपोर्ट फर्म के सुपरवाइजर समेत तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक महिला है। दो लोग शहर और एक बिलारी क्षेत्र का निवासी है जबकि सरकारी लैब लखनऊ की जांच में स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण कार्यालय का एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

दिल्ली की एक प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। डिप्टीगंज स्थित एक्सपोर्ट फार्म संचालकों ने दस फीसद कर्मियों की कोरोना जांच करायी थी। इसमें 28 वर्षीय सुपरवाइजर कोरोना संक्रमित मिला। वह माल लाने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्र दौलतबाग व नागफनी में कई बार आ और जा चुका था। सुपरवाइजर पूरी तरह से स्वास्थ्य है। इसलिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

दो कोरोना संक्रमित एशियन विवेकानंद में भर्ती है। इसमें 40 वर्षीय पुरुष बिलारी का रहने वाला है। उसे बुखार व खांसी की समस्या है। बिलारी व शहर के प्राइवेट चिकित्सकों को दिखाने के बाद एशियन विवेकानंद में भर्ती है। दूसरी नागफनी क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय महिला है। जो पीलिया से पीड़ित है। महिला ने पहले हिमगिरी के एक चिकित्सक से इलाज कराया था। इसके बाद उनका इलाज एशियन विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा था।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि एशियन विवेकानंद में भर्ती दोनों कोरोना संक्रमित रोगी को टीएमयू के कोरोना वार्ड में भेज दिया गया है। डिप्टीगंज के रहने वाले को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। सरकारी लैब की जांच में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी