भाजपा विधायक संगीता चौहान बोलीं, प्रदेश में फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा

Four and Half Years of Yogi Government विधायक संगीता चौहान ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान योगी सरकार की साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया। नौगावां विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कार्यों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:34 PM (IST)
भाजपा विधायक संगीता चौहान बोलीं, प्रदेश में फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा
सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर गिनाई उपलब्धि

मुरादाबाद, जेएनएन। Four and Half Years of Yogi Government : विधायक संगीता चौहान ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान योगी सरकार की साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया। नौगावां विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कार्यों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। दावा किया कि आगामी 2022 में भाजपा पूर्ण बहुमत से दोबारा सरकार बनाएगी। जोया रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक संगीता चौहान ने कहा कि साढ़े चार वर्ष के अपने कार्यकाल में योगी सरकार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर तेजी आगे बढ़ाया है। कहा कि सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को देखकर विपक्षी बौखला गए हैं। उन्होंने नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से 40 योजनाओं में प्रथम स्थान दिलाया गया है। ऐतिहासिक गंगा तिगरी मेला को सरकारी मेला घोषित करवाया। विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्टेडियम का निर्माण कराया, नए बिजली घरों का निर्माण कराकर विद्युत आपूर्ति में सुधार कराया गया।

किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ, निर्धन महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन, शौचालय, गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड का लाभ, गन्ना भुगतान में सुधार, आईटीआई कॉलेज का निर्माण कराया गया। उन्होंने बताया कि कैलसा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण की स्वीकृति कराई गई। नौगावां सादात तहसील भवन के निर्माण की स्वीकृति कराई। इसके अलावा पर्यावरण सुधार के क्षेत्र के तालाबों झीलों का पुनरुद्धार कराया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन, भाजपा जिला महामंत्री राकेश वर्मा, युद्धवीर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी