मुरादाबाद में फर्जी सट्टा कराने वाले तेरह किसानों को नोटिस
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: बिलारी गन्ना समिति ने बिना गन्ना बोए सट्टा कराने के आरोप में तेरह किसान
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: बिलारी गन्ना समिति ने बिना गन्ना बोए सट्टा कराने के आरोप में तेरह किसानों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों न उनकी सदस्यता को खत्म कर दिया जाए। इस पर चार किसानों ने गन्ना बोने का दावा किया है। समिति उनके दावों की जांच कर रही है लेकिन, बाकी किसान गन्ने की खेती करने के सुबूत अभी तक नहीं दे पाए हैं। इससे उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है।
जिले की बिलारी गन्ना समिति में चीनी मिल और विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से 13 किसानों ने बिना गन्ना बोए फर्जी सट्टे बनवा लिए थे। ग्राम नंगला अहलादपुर निवासी अंकित कुमार ने इस मामले की शिकायत की तो डीएम राकेश कुमार सिंह के आदेश पर पूरे मामले की जांच हुई थी। जांच के दौरान जिला गन्ना अधिकारी डॉ. अजयपाल सिंह ने विभाग से जुड़े कर्मचारियों और गन्ना मिल के कर्मचारियों को नोटिस जारी किया था। आरोपित किसानों के फर्जी सट्टों को बंद कराकर भुगतान रोक दिया था। समिति के सचिव और ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक को सट्टों की अचानक चेकिग करके रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले की जांच पूरी होने पर टीम ने रिपोर्ट डीसीओ को सौंप दी है। डीसीओ ने बताया कि किसानों के फर्जी सट्टा बंद कराने के बाद भुगतान रोक दिया है। छानबीन के दौरान मालूम हुआ कि आरोपित किसानों ने गन्ने की आपूर्ति 2019 से ही शुरू की थी। चीनी मिल में तैनात रहा कर्मचारी रवि कुमार इस मामले में मुख्य आरोपित है। इसके अलावा गन्ना विभाग के कर्मचारी गिरिराज किशोर की भी भूमिका संदिग्ध है। रवि कुमार तो नौकरी छोड़कर चला गया। डीसीओ ने बताया कि ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक ठाकुरद्वारा हसमुल हसन इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने पर गन्ना विभाग के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। गन्ना समिति ने आरोपित 13 किसानों को नोटिस जारी कर दिया है। इनमें से चार किसानों का कहना है उन्होंने अपना गन्ना तौलने के लिए सट्टा कराया है। उन्होंने दूसरे गांवों में बटाई पर गन्ना बोया था। इस मामले की भी हम जांच करा रहे हैं।