मुरादाबाद में कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों को बांटी खाद्य सामग्री, बढ़ाया हौसला

श्री बाबा अमरनाथ मानव कल्याण समिति की ओर से चौराहों पर धूप में तैनात पुलिस कर्मियों को मटठा जूस व खाद्य सामग्री बांटी गई। इसका शुभारंभ नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया। महिला थाने में महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:00 PM (IST)
मुरादाबाद में कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों को बांटी खाद्य सामग्री, बढ़ाया हौसला
शुभारंभ नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया।

मुरादाबाद। श्री बाबा अमरनाथ मानव कल्याण समिति की ओर से चौराहों पर धूप में तैनात पुलिस कर्मियों को मटठा, जूस व खाद्य सामग्री बांटी गई। इसका शुभारंभ नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया।

कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों ने कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह किए बिना यातायात व्यवस्था, जरूरतमंदों की सहायता में जुटे रहे। इसी उद्देश्य से चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को मट्ठा व खाद्य सामग्री बांटी गई। समिति के अध्यक्ष शेमेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि में शहर की पुलिस चौकियों, यातायात पुलिस को जूस, मटठा व खाद्य सामग्री पीलीकोठी चौराहा, महिला थाना, चौधरी चरण सिंह चौक, सिविल लाइंस चौराहा समेत कई जगह समिति के कार्यकर्ताओं ने सेवा की। महिला थाने में महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के प्रबंधक राजीव गांधी, उपाध्यक्ष सचिन जैन, मनीष माहेश्वरी, विपिन गुप्ता समेत अन्य का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी