खाद्य विभाग की टीम ने अवैध रसगुल्ला फैक्ट्री पर मारा छापा

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ ग्राम पंचायत सांथलपुर की चक की मढ़ैया में अवैध रसगुल्ला फैक्ट्री पर छापा मारा तो खलबली मच गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 01:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 02:20 PM (IST)
खाद्य विभाग की टीम ने अवैध रसगुल्ला फैक्ट्री पर मारा छापा
खाद्य विभाग की टीम ने अवैध रसगुल्ला फैक्ट्री पर मारा छापा
ढवारसी (जेएनएन) : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ ग्राम पंचायत सांथलपुर की चक की मढ़ैया में अवैध रसगुल्ला फैक्ट्री पर छापा मारा तो खलबली मच गई। पुलिस को देखकर वहां काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि भागने की फिराक में लगे लोगों को टीम ने भागने का मौका नहीं दिया। घेराबंदी कर उनको पकड़ लिया। 

ये चीजें कर लीं जब्त 

मौके से पांच कुंतल सफेद रसगुल्ला, पचास किलो अधबना माल व पचास किलो चीनी का घोल, अरारोट तथा उपकरण कब्जे में कर लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीके जयंत ने नमूने लेने के बाद खराब माल को नष्ट कराकर नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए हैं। 

चार लोग हिरासत में लिये 

प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने बताया रसगुल्ला फैक्ट्री से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी उनके संदर्भ में संबंधित विभाग से कार्रवाई को कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच पड़ताल के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी