Flood in Moradabad : बचाने पहुंची फ्लड टीम खुद पानी में फंसी, कई बार इंजन में आई खराबी

Flood in Moradabad सहेलिया गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए पीएसी वाहिनी की मोटर बोट भेजी गई थी। कंपनी कमांडर के साथ 11 सदस्यीय फ्लड यूनिट गांव के बाहर पहुंच गई थी। मोटर बोट का इंजन में कई बार खराबी आई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:20 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:20 AM (IST)
Flood in Moradabad : बचाने पहुंची फ्लड टीम खुद पानी में फंसी, कई बार इंजन में आई खराबी
एसडीएम ने फ्लड यूनिट को नहीं भेजने का निर्णय लिया।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Flood in Moradabad : मूंढापांडे के सहेलिया गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए पीएसी वाहिनी की मोटर बोट भेजी गई थी। कंपनी कमांडर के साथ 11 सदस्यीय फ्लड यूनिट गांव के बाहर दोपहर करीब 12 बजे पहुंच गई थी। इसके बाद जब मोटर बोट का इंजन सेट किया जा रहा था, तो एक इंजन खराब हो गया था। इसके बाद पीएसी जवान दूसरा इंजन लेकर आए। लेकिन दूसरा इंजन भी स्टार्ट करने में पीएसी जवानों को पसीना बहाना पड़ा। किसी तरह दूसरा इंजन स्टार्ट होने के बाद बोट जैसे ही पानी में पहुंची, वैसे ही वह दोबारा से बंद हो गया। इसके बाद पेड़ों के बीच में नाव फंस गई। किसी तरह मोटर बोट को स्टार्ट करके गहरे पानी से टीम किनारे पर आई, इसके बाद संबंधित खराबी को दूर करने का प्रयास किया। इसी दौरान एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी व सदर तहसीलदार नितिन तेवतिया ने सहेलिया गांव के लोगों से फोन पर बात की। वहां पर स्थानीय लोगों ने किसी के फंसे न होने की जानकारी दी, इसके बाद एसडीएम ने फ्लड यूनिट को नहीं भेजने का निर्णय लिया।

chat bot
आपका साथी