जिले के पांच अल्ट्रासाउंड केंद्र सील

मुरादाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को सभी प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:10 PM (IST)
जिले के पांच अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
जिले के पांच अल्ट्रासाउंड केंद्र सील

मुरादाबाद : जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को सभी प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सात संयुक्त टीम बनाकर जिले भर के अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच कराई। सभी टीमों ने जांच के बाद अनियमितता मिलने पर पांच अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर किया।

मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जिलाधिकारी ने कदम उठाया। प्रतिबंध के बावजूद कुछ अल्ट्रासाउंड केंद्र पर लिग का परीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण पर निकली टीमें रात सात बजे लौटीं और सीएमओ के माध्यम से जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि डिलारी क्षेत्र के करनपुर में सुपर मैक्स केयर बिना चिकित्सक के अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। यहां बिना चिकित्सक के ही दो रोगी को आपरेशन के लिए भर्ती किया गया था। इसके चलते इसे जिससे सील कर दिया है। दूसरी टीम ने महानगर के बंगला गांव स्थिति ओम साईं डाइग्नोस्टिक सेंटर की जांच की, वहां चिकित्सक नहीं मिलने पर केंद्र को सील कर दिया। गांधीनगर स्थित एक सेंटर पर रिकार्ड अधूरा मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। बिलारी क्षेत्र के सरला अल्ट्रासाउंड केंद्र व अक्शा अल्ट्रासाउंड केंद पर भी चिकित्सक नहीं मिले, दोनों केंद्र को सील कर दिया है। डिलारी के जनता नर्सिंग होम पर चिकित्सक नहीं मिलने पर नर्सिंग होम को सील किया गया। अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

टीम ने नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र पाल सिंह, एसीएम राजेश कुमार, एसीएम प्रबुद्ध सिंह, उप जिलाधिकारी मुरादाबाद प्रेरणा सिंह, उप जिलाधिकारी कांठ हिमांशु वर्मा, उप जिलाधिकारी ठाकुरद्वारा अवनीश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिलारी प्रशांत तिवारी के अलावा एसीएम डा. जीएस मर्तोलिया, डा. संजीव बेलवाल, डा. डीके प्रेमी, डा, दीपक वर्मा, डॉ., योगेंद्र सिंह लांबे प्रमुख रूप शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी