Northern Railway की पांच ट्रेनों में आज से लगेंगे अतिरिक्त कोच, यहां देखें ट्रेनों का रूट

Indian Railway News मुरादाबाद से गुजरने वाली पांच ट्रेनों में मंगलवार से अस्थायी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। जिससे स्लीपर में सौ वेटिंग वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल जाएगी। आम यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपर व जनरल कोच दो नवंबर से लगाए जाएंगे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 09:46 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 09:46 AM (IST)
Northern Railway की पांच ट्रेनों में आज से लगेंगे अतिरिक्त कोच, यहां देखें ट्रेनों का रूट
दीपावली और छठ पूजा की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए रेलवे ने की व्यवस्था।

मुरादाबाद, जेएनएन। Indian Railway News : मुरादाबाद से गुजरने वाली पांच ट्रेनों में मंगलवार से अस्थायी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। जिससे स्लीपर में सौ वेटिंग वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल जाएगी। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दे हुए कहा कि दीपावली व छठ पूजा में जाने वालों की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए 22 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की है। आम यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपर व जनरल कोच दो नवंबर से लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार किया गया है। जिसमें मुरादाबाद होकर गुजरने वाली पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएं जाएंगे।

मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेन में अप व डाउन पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच, अप व डाउन आनंद-विहार गाजीपुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। जिससे सौ वेटिंग वाले यात्रियों का बर्थ कंफर्म हो जाएगा। अप व डाउन अमृतसर-जयनगर जनायक एक्सप्रेस में दो जनरल कोच लगाएगे हैं। इस ट्रेनों में 150 वेटिंग वालों को कंफर्म सीट मिल जाएगा। जबकि आनंद विहार सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस में एक जनरल बोगी लगाए गए हैं। इस ट्रेन में 75 वेटिंग वाले को टिकट मिल जाएंगे।

छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें पांच से चलेगी : रेल प्रशासन ने छठ पूजा भीड़ के लिए पांच नवंबर से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है।जिसमें 5 नंबर से सात नंबर तक सरहिंद से दोपहर 12:10 बजे मुरादाबाद से रात नौ बजे चलकर सहरसा अगले दिन शाम 7:30 बजे पहुंच जाएगी। वापस में यह ट्रेन छह नवंबर से आठ नवंबर तक सहरसा रात 8:30 बजे, मुरादाबाद से अगले दिन रात 12 बजे चलकर सुबह 5:30 बजे सरिहंद पहुंच जाएगी। यह ट्रेन सहारनपुर, बरेली, सीतापुर गोरखपुर रक्सौल होकर चलेगी। इसके अलावा पांच नवंबर को दिल्ली से रात 12:30 बजे मुरादाबाद से सुबह चार बजे चलकर अगले दिन दरंभगा रात 9:40 बजे पहुंच जाएगी।

वापसी में छह नवंबर को दरभंगा से रात 11:30 बजे, मुरादाबाद से अगले दिन शाम छह बजे चलकर दिल्ली रात 9:30 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन बरेली, लखनऊ, गोरखपुर होकर चलेगी। पांच नवंबर को दिल्ली से दोपहर 3:30 बजे, मुरादाबाद से शाम 6:30 बजे चलकर अगले दिन शाम पांच सहरसा पहुंच जाएगी। वापसी में छह नवंबर को सहरसा शाम सात बजे, अगले दिन मुरादाबाद से दोपहर एक बजे चलकर शाम 7:15 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। यह ट्रेन बरेली, सीतापुर छपरा होकर चलेगी। पांच नवंबर को नई दिल्ली से सुबह 11 बजे, मुरादाबाद से दो बजे चलकर अगले दिन जोगबनी रात्रि छह बजे पहुंच जाएगी। वापसी में छह नवंबर को जोगबनी से रात नौ बजे, अगले दिन मुरादाबाद से रात 12 बजे चलकर दिल्ली तड़के चार बजे पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी