रामपुर जिले में फिर से फैलने लगा कोरोना संक्रमण, महिलाओं समेत पांच कोरोना संक्रमित मिले

रामपुर जिले में कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से फैलने लगा है। होली पर पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें चार महिलाएं शामिल हैं। दो महिलाएं 60 वर्ष की हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 37 हो गई है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 06:08 PM (IST)
रामपुर जिले में फिर से फैलने लगा कोरोना संक्रमण,  महिलाओं समेत पांच कोरोना संक्रमित मिले
रामपुर जिले में कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से फैलने लगा है।

मुरादाबाद, जेेएनएन। रामपुर जिले में कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से फैलने लगा है। होली पर पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें चार महिलाएं शामिल हैं। दो महिलाएं 60 वर्ष की हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 37 हो गई है, जबकि आठ मार्च तक जिले में मात्र एक ही कोरोना का सक्रिय मरीज था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने बताया कि 25 मार्च के रुके हुए सेंपल की जांच रिपोर्ट रविवार को मिली, जिसमें 55 निगेटिव हैं और तीन लाेग पाजिटिव मिले हैं। संक्रमित तीनों महिलाएं हैं, जो टांडा के सहरिया जवाहर गांव, बहादुरपुर और शहर के मुहल्ला गूजर टोला की रहने वाली हैं। इसके अलावा प्राइवेट लैब और एंटीजन टेस्ट में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें आवास विकास कालोनी का एक युवक है, जबकि डायमंड रोड पर रहने वाली एक महिला संक्रमित हुई है।

chat bot
आपका साथी