मुरादाबाद के मझोला में संदिग्‍ध हालात में फर्म कर्मचारी लापता, तलाश में जुटी पुलिस

मझोला थाना क्षेत्र में एक फर्म में काम करने वाला कर्मचारी संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। जब कर्मचारी घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने आसपास के साथ रिश्तेदारों के यहां फोन करके जानकारी ली लेकिन कुछ पता नहीं चला।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:50 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:50 AM (IST)
मुरादाबाद के मझोला में संदिग्‍ध हालात में फर्म कर्मचारी लापता, तलाश में जुटी पुलिस
कोई जानकारी न मिलने पर स्वजनों ने मझोला थाने में तहरीर दी है।

मुरादाबाद, जेएनएन। मझोला थाना क्षेत्र में एक फर्म में काम करने वाला कर्मचारी संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। जब कर्मचारी घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने आसपास के साथ रिश्तेदारों के यहां फोन करके जानकारी ली। लेकिन देर शाम तक कोई जानकारी न मिलने पर स्वजनों ने मझोला थाने में तहरीर दी है।

मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार सूर्यनगर निवासी सुशील कुमार एक निजी फर्म में काम करते हैं। तीन दिन पहले वह स्वजनों से फैक्ट्री जाने की बात कहकर घर से निकला था। हालांकि दोपहर के समय बेटी शिवानी की पिता से फोन पर से बात हुई थी। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचे, घर न आने पर स्वजनों को चिंता हुई तो उन्होंने फोन पर संपर्क किया, लेकिन वह बंद हो चुका था। इसके बाद परिवार के लोगों ने रिश्तेदारी में फोन करके गायब सुशील के बारे में जानकारी लेनी शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब कुछ पता नहीं लगा तो बेटी ने मझोला थाने में जाकर पिता के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। मझोला थाना प्रभारी ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी