सड़क नहीं बनाने को लेकर निशाने पर जल निगम व एलएंडटी, होगी एफआइआर

नगर निगम शिविर कार्यालय पर हुई 15वें वित्त की बैठक में जल निगम अफसर व कार्यदायी संस्था एलएंडटी निशाने पर रही। बिना अनुमति सीवर लाइन बिछाने में सड़कें काटने से बर्बाद हो रही हैं। इसको लेकर महापौर विनोद अग्रवाल ने एफआइआर के निर्देश दिए हैं।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:07 PM (IST)
सड़क नहीं बनाने को लेकर निशाने पर जल निगम व एलएंडटी, होगी एफआइआर
नगर निगम शिविर कार्यालय पर मंगलवार को हुई 15वें वित्त की बैठक

मुरादाबाद, जेएनएन। नगर निगम शिविर कार्यालय पर मंगलवार को हुई 15वें वित्त की बैठक में जल निगम अफसर व कार्यदायी संस्था एलएंडटी निशाने पर रही। बिना अनुमति सीवर लाइन बिछाने में सड़कें काटने से बर्बाद हो रही हैं। इसको लेकर महापौर विनोद अग्रवाल ने एफआइआर के निर्देश दिए हैं। साथ ही त्योहारों के मद्देनजर तीन दिन में पैचवर्क का काम शुरू करने व बिना जेई को बताए सड़क नहीं खोदने की हिदायत दी है।

मंडी चौक से गलशहीद व बर्तन बाजार में हाल ही में सड़क क्षतिग्रस्त करने का मुद्दा उठा। इस पर जल निगम के अधिशासी अभियंता अरुण त्यागी ने सफाई दी कि एलएंडटी को कई बार नोटिस दे चुके हैं लेकिन, उसकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं है। 180 करोड़ रुपये का भुगतान भी सीवर लाइन बिछाने में अब तक दे चुके हैं। महापौर विनोद अग्रवाल ने जल निगम के अधिशासी अभियंता से बात कराने को कहा लेकिन, एलएंडटी पदाधिकारियों से संपर्क नहीं हुआ। नगर आयुक्त संजय चौहान ने कहा कि जल निगम सड़क काट रहा है लेकिन, जनता का विरोध नगर निगम झेलता है। सीवर लाइन भी शासन की प्राथमिकता में शामिल है मगर सीवर बिछाकर गड्ढे करके छोड़ देने से परेशानी बढ़ती है।

पुराने शहर में जल निगम 244 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन बिछा रहा है। एलएंडटी का दावा है कि काम दो फीसद ही शेष है लेकिन, जब बहुत कम काम बचा है तो फिर सड़कें गड्ढा करके क्यों छोड़ी जा रही हैं। सीवर लाइन डालने के महीनों तक सड़क तब तक नहीं बनती जब तक विरोध न बढ़ जाए।

chat bot
आपका साथी