मुरादाबाद के भगतपुर में कूड़ा फेंकने के विवाद में मारपीट और फायरिंग, 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज

भगतपुर थाना क्षेत्र के दौलपुरी में कूड़ा डालने के विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। घर में घुसकर एक युवक व उसके स्वजन को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया बल्कि गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारने तक की कोशिश हुई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:10 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 03:10 PM (IST)
मुरादाबाद के भगतपुर में कूड़ा फेंकने के विवाद में मारपीट और फायरिंग, 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज
11 आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा।

मुरादाबाद, जेएनएन। भगतपुर थाना क्षेत्र के दौलपुरी में कूड़ा डालने के विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। घर में घुसकर एक युवक व उसके स्वजन को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारने तक की कोशिश हुई। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। भगतपुर पुलिस ने 11 नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत दौलपुरी बामनिया के रहने वाले अलाउद्दीन के मुताबिक़ गांव के ही मुहम्मद रजा, अहमद रजा, रूहुल, फैजल, कमर, समर, दानिश, मुहम्मद सफी, मुहम्मद रफी, मकदूम व मैनुद्दीन ने जबरिया घर के बगल में कूड़ा डालने की कोशिश की। तब उनके बड़े पुत्र इस्लाम ने कूड़ा रखने का विरोध किया। विरोध से आरोपित हमलावर हो गये। उन्होंने इस्लाम को दौड़ा लिया। जान बचाने की कोशिश में इस्लाम अपने घर में छिपा। उधर हथियार बंद हमलावर धावा बोल कर पीड़ित के घर में घुस गये। पहले इस्लाम को बेरहमी से पीटा। फिर कमर व दानिश ने तमंचा निकाल कर इस्लाम पर फायर झोंक दिया। इस्लाम व उसके भाई घायल हो गये। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों के आने पर आरोपी वहां से भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल इस्लाम को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। तहरीर के आधार पर सभी 11 आरोपितों के खिलाफ घर में घुसकर प्राणघातक हमला करने के आरोप में मुकदमा लिखा गया है। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश डाल रही है। प्रभारी थानेदार दीपक मलिक ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। एहतियातन गांव में फोर्स तैनात की गई है।

chat bot
आपका साथी