हरथला में मुर्गे की गाड़ी को लेकर सिपाहियों से हाथापाई, हंगामा

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला में मुर्गे की गाड़ी को लेकर सिपाहियों से हाथापाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 02:33 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:07 AM (IST)
हरथला में मुर्गे की गाड़ी को लेकर सिपाहियों से हाथापाई, हंगामा
हरथला में मुर्गे की गाड़ी को लेकर सिपाहियों से हाथापाई, हंगामा

मुरादाबाद, जेएनएन। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला में मुर्गे की गाड़ी को लेकर सिपाहियों से हाथापाई हो गई। इसे लेकर हंगामा हुआ। बाद में फोर्स ने मौके पर पहुंचकर कई घरों में दबिश दी लेकिन, कोई हत्थे नहीं चढ़ा। हालाकि पुलिस का कहना है कि एक युवक तमंचा लेकर घूम रहा था। पकड़ने की कोशिश की तो वह एक घर में घुस गया। उसने पुलिस से भी अभद्रता की है।

हरथला निवासी अय्यूब के यहा मुर्गे का काम होता है। गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे गुलाब मस्जिद के पीछे स्थित उनकी दुकान पर मीट काटने के लिए आए मुर्गो की गाड़ी उतर रही थी। इस दौरान दो सिपाही सादे कपड़ों में पहुंच गए। अय्यूब का बेटा और गाड़ी का चालक मौके पर मौजूद थे। मुहल्ले वालों ने बताया कि सिपाही उनसे गाड़ी थाने ले जाने को कहने लगे। बोले संक्रमण के दौरान मुर्गा नहीं लाया जा सकता और न ही दुकान खुलेगी। इसे लेकर विवाद होने लगा। कुछ और लोग भी एकत्रित हो गए। यहा भाइयों से विवाद होने पर हाथापाई हो गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस नवल मारवाह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कई घरों में दबिश दी। लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस का कहना है कि मुर्गे की गाड़ी उठाने वालों के पास तमंचे थे। प्रभारी निरीक्षक नवल मारवाह ने बताया कि गुलाब मस्जिद के पीछे मनचले घूम रहा था सिपाहियों ने उसे टोका तो है बदसलूकी करने लगा आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी