मुरादाबाद के ब‍िलारी में टोल प्लाजा पर क‍िसानों का धरना जारी, कहा-अहंकार छोड़ किसानों से बात करे सरकार

ज‍िले के ब‍िलारी में टोल प्लाजा पर भाकियू टिकैत का बेमियादी धरना 21वें दिन भी जारी रहा अभी तक समाधान नहीं करने पर किसानों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 02:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 02:26 PM (IST)
मुरादाबाद के ब‍िलारी में टोल प्लाजा पर क‍िसानों का धरना जारी, कहा-अहंकार छोड़ किसानों से बात करे सरकार
बिलारी में टोल प्लाजा पर 21वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना।

मुरादाबाद, जेएनएन। ज‍िले के ब‍िलारी में टोल प्लाजा पर भाकियू टिकैत का बेमियादी धरना 21वें दिन भी जारी रहा, अभी तक समाधान नहीं करने पर किसानों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। किसानों का हौसला बढ़ाने के ल‍िए भाकियू कांठ की टीम भी पहुंची।

प्रदेश प्रमुख महासचिव बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल है, कमरतोड़ महंगाई से आम आदमी परेशान हैं। पेट्रो कीमतों में लगातार हो रही भारी वृद्धि से महंगाई शिखर पर पहुंच चुकी है। इसे रोकने में सरकार नाकाम है। सरकार को चाहिए कि अपना अहंकार छोड़कर किसानों से बात करे, तीनों कृषि कानून वापस ले और किसानों को ससम्मान घर वापस भेजें। दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर छह महीने से चल रहा किसानों का धरना मजबूत करने की अपील की। कहा कि 26 जून को दिल्ली बॉर्डर के आंदोलन को सात महीने पूरे होने पर सभी जिलों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। कहा कि दिल्ली की सीमा पर अब किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है क्योंकि किसान हर हाल में अपनी मांगों को पूरा करवाने पर आमादा है चाहे कितना भी लंबा आंदोलन क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं, यह हमें बिल्कुल स्वीकार नहीं है और इनके निरस्त होने पर ही धरना समाप्त किया जाए। इसके अलावा एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग भी दोहराई गई। जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, तहसील अध्यक्ष रनवीर सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी भानु सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कुंदरकी प्रेमपाल सिंह, जिला प्रवक्ता जयवीर सिंह, उल्फत सिंह यादव, राजपाल यादव, रंजीत यादव, राम औतार सिंह यादव, संजीव कुमार, हर किशोर यादव, काट के तहसील अध्यक्ष जितेंद्र बिश्नोई, हरदीप सिंह, नितिन बिश्नोई, शादाब अली, सियाराम, नेपाल सिंह, धर्मवीर सिंह प्रधान, रहीस पाल यादव, संदीप कुमार, मोहर सिंह, शैलेंद्र सिंह, वीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, महेश ठाकुर आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें :-

मतांतरण के बाद मह‍िला से क‍िया न‍िकाह, ससुराली बोले-पहले बच्‍चों का खतना कराओ, फ‍िर घर में रहने देंगे

मुरादाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की घोषणा के साथ चढ़ा स‍ियासी पारा, जिला पंचायत सदस्‍यों को लुभाने की कोशिश

दालों और सरसों के तेल से बिगड़ा रसोई का स्वाद, जानिए कितने बढ़े दाम

chat bot
आपका साथी