किसानों को घबराने की जरूरत नहीं, मुरादाबाद नहीं है टिड्डी दल का खतरा

विश्व व्यापी कोरोना महामारी के बीच टिड्डी दल किसानों के लिए आफत बन गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:14 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:07 AM (IST)
किसानों को घबराने की जरूरत नहीं, मुरादाबाद नहीं है टिड्डी दल का खतरा
किसानों को घबराने की जरूरत नहीं, मुरादाबाद नहीं है टिड्डी दल का खतरा

मुरादाबाद, जेएनएन। विश्व व्यापी कोरोना महामारी के बीच टिड्डी दल किसानों के लिए आफत बन गए हैं। रविवार को लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद और आस-पास के जनपदों में टिड्डी दलों का तांडव दिखा। हालांकि, जनपद के किसानों को फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। इस बारे में बात करने पर उपनिदेशक कृषि सीएल यादव ने बताया कि किसान घबराएं नहीं, फिलहाल जनपद में टिड्डी दल का खतरा नहीं है। उपनिदेशक कृषि सीएल यादव ने बताया कि जनपद में अभी तक टिड्डी दलों का प्रवेश नहीं हुआ है। बीते दिनों टिड्डी दल अलीगढ़ से होते हुए सम्भल वाया कासगंज पहुंचे थे। टिड्डी दल आगरा, फिरोजाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर होते हुए लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद पहुंचे हैं। ऐसे में जनपद के किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है कि वह इस खतरे से दूर हैं। उपनिदेशक ने कहा कि कृषि विभाग टिड्डियों की पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। टिड्डियों के पनपने की परिस्थितियों अनुकूल उपनिदेशक कृषि ने बताया कि टिड्डियों के पनपने की परिस्थितियां अनुकूल हैं। यह समय टिड्डियों के प्रजनन का है। यही कारण है कि टिड्डियां का तांडव देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी