क्षेत्र में तेंदुए की सूचना से दहशत में किसान

मुरादाबाद जेएनएन कांठ तहसील क्षेत्र के ग्राम चेतरामपुर के जंगलों में तेंदुआ देखने से किसानों मे दहशत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:37 PM (IST)
क्षेत्र में तेंदुए की सूचना से दहशत में किसान
क्षेत्र में तेंदुए की सूचना से दहशत में किसान

मुरादाबाद, जेएनएन : कांठ तहसील क्षेत्र के ग्राम चेतरामपुर के जंगलों में तेंदुआ देखने से किसानों में दहशत का माहौल है।

ग्राम चेतरामपुर के किसान मोहम्मद यासीन ने कहा कि वह जंगल में चारा लेने के लिए गया था। तेंदुआ देखकर उसके होश उड़ गए। खेत से सड़क पर आकर शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने भी तेंदुए को देखा और उसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों का शोर सुनकर पर तेंदुआ गन्ने के खेतों में चला गया। एक दिन पूर्व ग्राम पंचायत मानपुर मुजफ्फरपुर के जंगलों में तेंदुआ देखा गया था। वन विभाग के उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह से इस संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा खादर क्षेत्र में रामगंगा नदी में पानी आने से तेंदुए सूखे जंगलों की तरफ आ रहे हैं इसलिए ग्राम खलीलपुर, चौहरा चेतरामपुर, मानपुर, खानपुर, संदलीपुर रुस्तमपुर, सलेमपुर आदि ग्रामों में जाकर किसानों को जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि खेत पर जाते समय किसान इकट्ठा होकर जाएं। पशुओं को चारा लाने वाले चारा काटने से पहले चारों तरफ देख लें। यदि कहीं पर भी किसी प्रकार की तेंदुए से संबंधित सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत अवगत कराएं। यदि किसी व्यक्ति को तेंदुआ दिखाई पड़ता है तो वह तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें। इस संबंध में खलीलपुर कद्दीम के श्रीओम सिंह ने कहा कि गाव में लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी किसानों को अवगत करा दिया है।

chat bot
आपका साथी