बिलारी में किसान की हार्टअटैक से हुई थी मौत

बिलारी तहसील के सतारन गांव में गन्ने के खेत में किसान जाबिर की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:30 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:30 AM (IST)
बिलारी में किसान की हार्टअटैक से हुई थी मौत
बिलारी में किसान की हार्टअटैक से हुई थी मौत

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :

बिलारी तहसील के सतारन गांव में गन्ने के खेत में किसान जाबिर उर्फ कलुआ का शव मंगलवार देर शाम मिला था। परिवार के लोगों ने इस मामले हत्या की आशंका व्यक्त की थी। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद आई रिपोर्ट में मौत की वजह हार्टअटैक बताया गया है। जिसके बाद हत्या की सभी आशंकाएं समाप्त हो गई। बिलारी तहसील से तीन किलो मीटर दूरी पर स्थित सतारन गांव निवासी जाबिर खेती-किसानी का काम करता था। गांव के रहने वाले रक्षपाल सिंह की खेत उसने बटाई में ले रखा था। मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे वह पत्नी नाजिस से बात करके खेत के लिए निकला हुआ था। शाम को उसका शव गन्ने का खेत में मिला था। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम डॉ. एके शर्मा ने किया। देर शाम आई रिपोर्ट में मौत की वजह हार्टअटैक बताया गया है।

chat bot
आपका साथी