डाकघर में गंगा जल के साथ मिलेंगे पंखे व बल्बMoradabad News

डाकघर में गंगोत्री के गंगा जल पंखे व बल्ब की बिक्री शुरू हो गई है। घर बैठे ऑनलाइन गंगा जल मंगाने की भी व्यवस्था है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 06:36 AM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 11:59 AM (IST)
डाकघर में गंगा जल के साथ मिलेंगे पंखे व बल्बMoradabad News
डाकघर में गंगा जल के साथ मिलेंगे पंखे व बल्बMoradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन : डाकघर में गंगोत्री के गंगा जल, पंखे व बल्ब की बिक्री शुरू हो गई है। घर बैठे ऑनलाइन गंगा जल मंगाने की भी व्यवस्था है। देश भर में तीस रुपये में गंगा जल मिलेगा। मुख्य डाकघर में गंगा जल की बिक्री का उद्घाटन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन वरिष्ठ जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने फीता काट कर किया। प्रवर डाक अधीक्षक ज्ञान प्रकाश ने कहा डाक विभाग ने गंगोत्री का गंगाजल आपके द्वार बिक्री शुरू की है। प्रदेश के सभी मुख्य डाकघर से तीस रुपये देकर गंगोत्री का गंगा जल खरीदा जा सकता है। सावन माह में गंगोत्री के गंगाजल का विशेष महत्व है। घर बैठे भी गंगा जल मांग सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट ई पोस्ट आफिस पर जाकर आर्डर दे सकते हैं। ऑनलाइन गंगाजल मंगाने पर तीस रुपये का और भुगतान करना पड़ेगा। विदेश में मंगाने पर डाक खर्च बढ़ जाएगा। इसी के साथ विशेष आवरण वाला लिफाफा जारी किया गया है। इसमें गंगोत्री मंदिर व बोतल में बंद गंगा जल का फोटो है। इस लिफाफे की कीमत दस रुपये है। उन्होंने बताया बारिश के कारण गंगोत्री पर पानी में मिïट्टी मिली हुई आ रही है, इस लिए आपूर्ति कम हुई है। इसके अलावा पंखे, एलइडी बल्ब की बिक्री भी की जा रही है। मुख्य अतिथि उमेश सिंह ने गंगा जल बिक्री योजना की तारीफ की।

इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक विजय वीर सिंह यादव, परिवाद निरीक्षक हेमलता, डिप्टी पोस्ट मास्टर मेहर सिंह, एसए सक्सेना, अनुज कुमार गुप्ता, संजय पाल, केएम यादव, मोनू कुमार यादव, नवल प्रताप सिंह के अलावा स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी