मुरादाबाद में पेट्रोल पंप हथियाने के लिए सपा विधायक के चाचा ने बनवाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र, मुकदमा

Fake certificate for petrol pump डीएम द्वारा कराई गई जांच में दोषी पाए गए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष। बिलारी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर ल‍िया है। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम ने मामले की जांच की थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 02:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 02:30 PM (IST)
मुरादाबाद में पेट्रोल पंप हथियाने के लिए सपा विधायक के चाचा ने बनवाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र, मुकदमा
पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Fake certificate for petrol pump। बिलारी विधायक मुहम्मद फहीम के सगे चाचा व समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी मुहम्मद उस्मान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर पेट्रोल पंप हथियाने के प्रयास में पिछड़ी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम के द्वारा दोषी करार दिए जा चुके सपा नेता के खिलाफ बिलारी पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। बिलारी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव के रहने वाले सनी लाठर की तहरीर के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम मुहम्मद इब्राहिमपुर के रहने वाले सपा नेता मुहम्मद उस्मान मुस्लिम धर्म में तुर्क जाति के हैं। तुर्क जाति को शासन ने सामान्य जाति की श्रेणी में रखा है। पेट्रोल पंप हथियाने के प्रयास में वर्ष 2017 में उन्होंने पिछड़ी जाति (झोजा) का प्रमाण पत्र तहसील से अवैध तरीके से बनवाया था। फर्जी प्रमाण पत्र बिलारी तहसील से जारी होने की शिकायत सनी लाठर ने मुख्यमंत्री से की। शासन के आदेश पर जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया। जांच में जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि हुई। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर दो सितंबर 2020 को सपा नेता का जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने का आदेश जिलाधिकारी ने बिलारी तहसीलदार को दिया। डीएम के आदेश पर 10 सितंबर को जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया। सपा नेता व उनके परिवार पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अनुचित लाभ उठाने का आरोप है। गंभीर आरोपों के आधार पर पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी