फैक्ट्री कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मुरादाबाद जेएनएन भगतपुर थाना क्षेत्र के कुकरझडी गाव के समीप सड़क किनारे शनिवार सुबह एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:25 PM (IST)
फैक्ट्री कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
फैक्ट्री कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मुरादाबाद, जेएनएन : भगतपुर थाना क्षेत्र के कुकरझडी गाव के समीप सड़क किनारे शनिवार सुबह एक युवक का शव धान के खेत में पड़ा मिला। शव के पास ही क्षतिग्रस्त बाइक खड़ी मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। आसपास के ग्रामीणों ने मृतक की पहचान होलेन्द्र सिंह (30) पुत्र हरज्ञान सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर के रूप में की। सूचना मिलने में स्वजन में शोक की लहर दौड़ गई। स्वजन भी मौके पर पहुंचे और युवक की हत्या का अंदेशा जताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर निवासी होलेंद्र सिंह (30) पुत्र हर ज्ञान सिंह उत्तराखंड के महुआ खेड़ा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। स्वजन ने बताया कि होलेंद्र सिंह अपनी ससुराल ग्राम शकटपुरा से शुक्रवार शाम शक्ति खेड़ा गांव में दशहरा का मेला देखने के लिए गए थे। शनिवार सुबह तक घर वापस नहीं लौटे। स्वजन को सूचना मिली की होलेन्द्र का शव गाव से करीब तीन किमी की दूरी पर कुकर झडी गाव के समीप धान के खेत में पड़ा है और उसके शव के पास बिजली के खंभे से एक क्षतिग्रस्त बाइक भी खड़ी है। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंच गए। स्वजन ने होलेन्द्र की हत्या की आशंका जताई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जाच की तो पता चला कि शव के पास से मिली क्षतिग्रस्त बाइक रवि कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी गांव किशनपुर दूल्हा नगला थाना टाडा जनपद रामपुर की है जो बीती रात दशहरे के मेले शक्ति खेड़ा से चोरी हो गई थी। इसकी सूचना बाइक स्वामी ने थाने मे दी थी। सीओ डा. अनूप सिंह व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए।

chat bot
आपका साथी